उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 12 साल की एक लड़की ने अपने माता-पिता पर ही डेढ़ लाख रुपए में उसे बेचने का आरोप लगाया. शनिवार को यह मामला तब सामने आया जब कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय गांव के पास स्थित एक ढाबे पर पीड़िता जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी. बताया गया कि पीड़िता बिहार की रहने वाली है. कौशांबी के ढाबे में पहुंचने के बाद पीड़िता दूल्हे के साथ जाने से इनकार करते हुए हंगामा करने लगी.
ब्रोकर के माध्यम से राजस्थान के युवक ने डेढ़ लाख रुपए दिए
किशोरी का आरोप है कि उसके माता-पिता ने एक ब्रोकर के माध्यम से उसकी शादी राजस्थान के एक युवक के साथ करने का सौदा किया था. जिसमे दूल्हे से डेढ़ लाख रुपये लिए गए और जबरन उसकी शादी करवाई जा रही है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
किशोरी ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है और उसके मां-बाप ने दलाल के माध्यम से उसका सौदा राजस्थान के रहने वाले एक 30 वर्षीय मनोहर नाम के युवक से कर दिया गया है.
डेढ़ लाख रुपए में बेचा, किशोरी को ले जा रहा था राजस्थान
किशोरी ने मां-बाप पर डेढ़ लाख रुपए लेकर बेचने का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि आरोपी युवक उसे जबरन लेकर राजस्थान जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय गांव के पास पहुंची तो वह पेशाब जाने का बहाना बनाया. इस दौरान वह ढाबे पर उतर गई और हंगामा करना शुरू कर दिया.
ढाबे पर हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
युवक ने जब किशोरी को अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो उसने रोते हुए जाने से मना कर दिया. इस पर ढाबा के कर्मचारियों ने किशोरी की आपसी स्थिति को देख पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर किशोरी से पूछताछ किया.
सुरक्षित स्थान पर पहुंचाई गई किशोरी, जांच जारी
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसकी शादी आर्थिक लाभ के लिए ब्रोकर के माध्यम से की थी. युवक पर भी आरोप है कि उसने किशोरी की शादी के लिए ब्रोकर को डेढ़ लाख रुपये दिए थे. पुलिस ने तुरंत मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और किशोरी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.