भारतीय सेना के जवान को TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, टांग कटी

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं, और आरोपी TTE फरार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TTE ने टिकट को लेकर बहस के बाद सैनिक को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से धक्का दे दिया...
बरेली (उत्तर प्रदेश):

बरेली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कथित रूप से टिकट निरीक्षक (TTE) द्वारा चलती ट्रेन से धक्का दिए जाने की वजह से सेना के जवान की एक टांग रेलगाड़ी के नीचे आने से कट गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. गंभीर रूप से ज़ख्मी सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद से लापता आरोपी TTE के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं, और आरोपी TTE फरार है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना गुरुवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 2 पर घटित हुई, जब सुपन बोरे नामक TTE ने टिकट को लेकर हुई आपसी बहस के बाद सोनू नामक सैनिक को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से धक्का दे दिया. सोनू चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दाहिनी टांग कट गई. उसे मिलिटरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है.

राजकीय रेलवे पुलिस के थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी TTE के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, और उसकी तलाश की जा रही है. बताया गया है कि घटना के बाद कुछ अन्य यात्रियों ने आरोपी TTE के साथ कथित रूप से मारपीट की.

--- ये भी पढ़ें ---
* श्रद्धा मर्डर : क्या आफताब से सच उगलवा पाएगा नार्को टेस्ट...?
* क्या होता है, कैसे काम करता है नार्को टेस्ट...?
* राजीव गांधी हत्‍याकांड के दोषियों की रिहाई के फैसले को केंद्र की चुनौती

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article