बाराबंकी भगदड़: अरे कोई बचाओ... आधी रात बंदरों की धमाचौकड़ी के बाद करंट से मची चीख-पुकार की आंखों देखी कहानी

Barabanki Stampede: जोर की आवाज के बाद लोगों ने देखा तो ऊपर बिजली के तारों पर बंदरों की उछल-कूद चल रही थी. अचानक एक तार टूटकर सीधे मंदिर के टिन शेड पर आ गिरा और अगले ही पल परिसर में जहां-तहां लगे मेटल्‍स में करंट दौड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी.
  • मंदिर परिसर में बंदरों की उछल-कूद से बिजली का तार टूटकर टिन शेड और मेटल्स पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया.
  • करंट के चलते मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई और लगभग 30 श्रद्धालु घायल हो गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाराबंकी:

Barabanki Stampede- An eye-witness story: रविवार-सोमवार की दरमयानी रात. करीब दो बज रहे होंगे. सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक की तैयारी जोरों पर थी. देश के अन्‍य पौराणिक शिवमंदिरों की तरह बाराबंकी के पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी. घंटियों की आवाज और 'बोल बम' के जयकारों के बीच हर कोई शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए कतारबद्ध थे. श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन तभी... सब कुछ बदल गया.

जोर की आवाज आई. धमाचौकड़ी की. लोगों ने देखा तो ऊपर बिजली के तारों पर बंदरों की उछल-कूद चल रही थी. अचानक एक तार टूटकर सीधे मंदिर के टिन शेड पर आ गिरा और अगले ही पल परिसर में जहां-तहां लगे मेटल्‍स में करंट दौड़ गया. टिन शेड से लोहे और अन्‍य धातु की जो भी गेट, ग्रिल वगैरह संपर्क में थे, उनमें करंट आ गया था. दर्जनों श्रद्धालु जो अब तक जयकारे लगा रहे थे, उनके बीच भागम-भाग और चीख-पुकार मच गई. 

'करंट फैल गया है, कोई बचाओ'

बंदरों की धमाचौकड़ी ने मंदिर के माहौल को हादसे में बदल दिया था. 'बचाओ... करंट लग रहा है!'.... अरे हटिए... कोई बचाइए...' सभी इधर से उधर भागने लगे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. कुछ श्रद्धालु जमीन पर गिर चुके थे. लोग अपने साथियों और परिजनों से बिछड़ रहे थे. टिन शेड के पास खड़े लोग, जिनको करंट लगा बेहोश होकर गिरने लगे. देखते ही देखते भगदड़ मच गई. 

यह भी पढ़ें: बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, दो की मौत 29 घायल 

मंदिर में मौजूद पुलिसकर्मी मौजूद थे, वे भी दौड़ पड़े. वहीं कुछ स्थानीय लोग घायलों को उठाकर बाहर लाने में जुट गए. जब तक मामला संभला, तब तक दो लोगों की जान जा चुकी थी, 30 के करीब लोग घायल थे. इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे. 

'आंखों में डर और दिल में दहशत'

इस अफरातफरी के बीच मंदिर के बाहर अब एंबुलेंस की कतारें थीं. हर किसी की आंखों में डर था और दिल में दहशत. और फिर वहां पहुंचे डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय. उन्होंने बताया, 'बंदरों की उछल-कूद के चलते बिजली का तार गिरा, जिससे हादसा हुआ. घायलों का इलाज जारी है.' उन्‍होंने बताया कि हादसे में 29 लोग घायल हैं. जिनकी स्थिति गंभीर है, उन्‍हें बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें: हरिद्वार से हाथरस तक 10 बड़े हादसे, जब मची भगदड़ और दहल गया देश... आखिर कहां हो जाती है चूक

Advertisement

इस घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. इस संबंध में उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Pahalgam Attack का मुख्य आरोपी सुलेमान शाह ढेर | Operation Mahadev