बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. मंदिर परिसर में बंदरों की उछल-कूद से बिजली का तार टूटकर टिन शेड और मेटल्स पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया. करंट के चलते मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई और लगभग 30 श्रद्धालु घायल हो गए.