बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में करंट से भगदड़, दो की मौत, 29 घायल... सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

करंट फैलने के चलते श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत की सूचना है, जबकि 29 लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मचने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
  • सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए आधी रात परिसर में करंट फैलने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई.
  • बंदरों के बिजली के तार पर कूदने से तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिरा, जिसके चलते करंट फैला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाराबंकी:

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी भगदड़ से मौत की घटना सामने आई है. बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में रविवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ था. इसी दौरान करीब 2 बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई.

करंट फैलने के चलते श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत की सूचना है, जबकि 29 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

इस घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. इस संबंध में उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 

घायलों का अस्‍पताल में चल रहा इलाज 

मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पहले से ही पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन हादसे की सूचना मिलती ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है.

बंदरों के कूदने से फैला करंट 

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएम ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. इसी कारण करंट फैला और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 29 लोग घायल हैं, दो की हालात को गंभीर देखते हुए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

हरिद्वार में भी करंट से भगदड़, 7 की मौत 

बाराबंकी से पहले रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में करंट दौड़ने की बात से ही भगदड़ मच गई थी, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. इस बीच अफवाह फैल गई कि करंट आ रहा है, जिसके चलते लोग बचने के चक्कर में एक-दूसरे पर चढ़ते हुए गुजरने लगे. इससे अफरा-तफरी मच गई और कई लोग नीचे दबने लगे. इसी भगदड़ ने 7 लोगों की जान ले ली. 

ये भी पढ़ें: हरिद्वार से हाथरस तक 10 बड़े हादसे, जब मची भगदड़ और दहल गया देश... आखिर कहां हो जाती है चूक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: जब Lok Sabha में हंगामे के बीच Om Birla ने Rahul Gandhi से पूछा सवाल