पैसे नहीं दूंगा तो लगेगा पाप... यूपी में ASP का VIDEO क्यों हो रहा वायरल, लोग बोले- वर्दी की लाज रख ली

बागपत से एक ऐसा दिल खुश करने वाला वीडियो सामने आया है, जो पुलिस की वर्दी में छिपी इंसानियत की एक मिसाल पेश करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बागपत ASP प्रवीण सिंह चौहान ने दीपावली से पहले गश्त के दौरान मिट्टी के दीये खरीदे और दुकानदार को 500 रुपए दिए
  • दुकानदार ने पैसे लेने से मना किया, लेकिन ASP चौहान ने कहा कि पैसे न देने पर उन्हें पाप लगेगा
  • यह वीडियो बागपत की सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बागपत:

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा दिल खुश करने वाला वीडियो सामने आया है, जो पुलिस की वर्दी में छिपी इंसानियत की एक मिसाल पेश करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रवीण सिंह चौहान का एक छोटा सा कदम लोगों के दिलों को छू गया है.

गश्त के दौरान खरीदी दीये, दुकानदार को दिया 500 का नोट

यह तस्वीरें बागपत की हैं, जहां ASP प्रवीण सिंह चौहान दीपावली से ठीक पहले शहर में गश्त पर निकले थे. गश्त के दौरान, वह एक रेहड़ी पर पहुंचे और वहां रखी मिट्टी के दीये खरीदने लगे.

लेकिन जब दुकानदार ने पैसे लेने से इनकार कर दिया, तो ASP चौहान ने एक ऐसी बात कही, जिसने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए 500 रुपए का नोट थमा दिया और कहा— "अगर तुम्हें पैसे नहीं दूंगा तो मुझे पाप लगेगा." 

सीओ ने शेयर किया वीडियो, जमकर हुई तारीफ

ASP प्रवीण सिंह चौहान के इस छोटे से मगर बड़े दिल वाले कदम का वीडियो बागपत की सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया.

लोगों ने ASP प्रवीण सिंह चौहान की सादगी, संवेदनशीलता और इंसानियत की जमकर तारीफ की. उनका यह कदम दीपावली से पहले जनता और पुलिस के बीच भरोसे की डोर को और मजबूत करता है.

Advertisement

छोटा सा काम, बड़ा संदेश

बागपत एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने साबित कर दिया कि पुलिस की वर्दी में सिर्फ सख्ती ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता भी होती है. उनका यह कदम यह संदेश देता है कि एक छोटा सा मानवीय कार्य भी समाज पर गहरा सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

Featured Video Of The Day
RJD में टिकट बंटवारे पर बवाल: Lalu Yadav के घर के बाहर कार्यकर्ता ने फाड़ा कुर्ता, फूटकर-फूटकर रोया
Topics mentioned in this article