लखनऊ CBI ऑफिस में तैनात ASI पर धनुष-बाण से हमला, सीने में लगा भाले जैसा तीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुक्रवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. यहां सीबीआई ऑफिस में तैनात एक एएसआई पर धनुष-बाण से हमला किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉस्पिटल में भर्ती घायल एएसआई और वो तीर-धनुष, जिससे किया गया हमला.
लखनऊ:

यूपी की राजधानी लखनऊ से शुक्रवार को हैरान करने वाली घटना की जानकारी सामने आई है. यहां सीबीआई कार्यालय में तैनात ASI वीरेंद्र सिंह पर धनुष बाण से हमला किया गया. बाण लगने से घायल एएसआई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ASI वीरेंद्र सिंह CBI ऑफिस में गार्ड् की ड्यूटी पर थे. शुक्रवार को अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान किसी ने धनुष बाण से उन पर हमला कर दिया. बाण उनके सीने पर आकर लगा, जिससे वो घायल हो गए.

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. घायल एसआई वीरेंद्र का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है. एसीबीआई एसआई की तहरीर पर हजरतगंज थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया है.

लखनऊ सीबीआई ऑफिस में गार्ड के रूप में तैनात थे एएसआई वीरेंद्र सिंह

घटना के संबंध में पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 23 मई को समय करीब 11.15 बजे थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि लखनऊ सीबीआई कार्यालय में किसी पर धनुष बाण से हमला किया गया है. इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि लखनऊ सीबीआई कार्यालय पर गार्ड डयूटी में तैनात ए.एस.आई वीरेंद्र सिंह पर धनुष बाण से वार किया गया जिससे वह घायल हो गये.

आरोपी पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी

एएसआई को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी. इस सूचना पर तत्काल थाना हजरतगंज पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya EXCLUSIVE: Premanand महाराज के बयान पर क्या बोले अनिरुद्धाचार्य ?