मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता, जो डर गया, वो मर गया: यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल

यूपी के मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मैं अखबार में ज्यादा छप रहा हूं. मेरा सकारात्मक पक्ष छुपाया जा रहा है वहीं, नकारात्मक पक्ष छपवाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने आज अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने यूपी के कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और अपनी साली, जो अनुप्रिया पटेल की विधायक बहन हैं, पल्लवी पटेल को 'धरना मास्टर' करार दिया. आशीष पटेल ने यह भी दावा किया कि पल्लवी पटेल को कुछ लोग सरकार से ऑपरेट कर रहे हैं.

अनुप्रिया पटेल ने आशीष पटेल मामले में कहा कि 'अपना दल' लंबे संघर्षों से जूझते हुए यहां तक पहुंचा है. 1995 से 2025 तक का सफर हमारी संकल्पबद्धता का प्रमाण है. कोई भी चाहे कि झूठ और फरेब के जरिए अपना दल के नेता या कार्यकर्ता की मानहानि कर लेगा तो ये भ्रम है. हम समझौता करने वाले नहीं, हमें जवाब देना आता है. अपना दल के खिलाफ जो साजिश कर रहा है, हम जानते हैं. वो सुन ले कि अगर उन्हें गलतफहमी है कि हम सरकार सामाजिक न्याय की लड़ाई छोड़ देंगे तो ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. जब अपना दल पिछड़ों और दलितों के हकों को लेकर सवाल करता है तो कुछ लोगों ने पेट में दर्द ज़रूर होता है. हम ना डरेंगे, ना समझौता करेंगे.

'सीबीआई से जांच कराइये, डरते क्यों हैं?'
यूपी के मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मैं अखबार में ज्यादा छप रहा हूं. मेरा सकारात्मक पक्ष छुपाया जा रहा है वहीं, नकारात्मक पक्ष छपवाया जा रहा है. मैं सरदार पटेल का बेटा हूं, सरदार पटेल का बेटा लड़ेगा, डरेगा नहीं. मैं ताकत से लड़ूंगा. मैं षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं. मैं खुली क़िताब हूं. सीबीआई से जांच कराइये, डरते क्यों हैं? अखबार में 1700 करोड़ रुपया ख़र्च कर नकारात्मक खबरें छपवाई जा रही हैं. मैं थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं हूं. हमने अगर आपको वोट दिया है तो हमारे अधिकार भी हैं. मेरी बस इतनी गलती है कि 14 में से सात डायरेक्टर वंचित वर्ग के बनाए. पिछड़े, दलितों के हितों पर काम करना मेरी गलती है और ऐसी गलती मैं करता रहूंगा.

Advertisement

'सबको पता है कि खेल कहां से हो रहा है?'
यूपी के मंत्री आशीष पटेल ने कहा, 'आप डरा करके 69000 की भर्ती का विषय दबा नहीं सकते. सबको पता है कि खेल कहां से हो रहा है. हमने बहुत दिन मंत्री पद ले लिया है. एक बार धरना मास्टर के मोबाइल का रिकॉर्ड निकलवा लें तो सब सामने आ जाएगा. धरना मास्टर को 69000 मामले में एक धरना नहीं दिया, क्यूंकि औकात नहीं है, जहां से वो ऑपरेट हो रही हैं, वहां से मार खाकर ठीक हो जाएंगी. आज मैंने सच बोल दिया है.'

Advertisement

पल्लवी पटेल ने क्या कहा?
यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल पर आरोप लगाने वाली अपना दल (के) की नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि आशीष पटेल मेरे बाप की विरासत की मलाई खा रहे हैं. उन्होंने आशीष पटेल को चोर उचक्का' तक कह दिया. पल्लवी पटेल ने मांग की है कि पहले आशीष पटेल को बर्खास्त किया जाए और उसके बाद प्रमोशन में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए.

Advertisement

'धरना मास्टर' कहे जाने पर पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की मांग की. लेकिन जब मांग नहीं मानी गई तो वो चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे बैठ गईं. उन्होंने कहा कि धरना देना संघर्ष का प्रतीक है।. हमने पिछड़ो दलितों के हकों के लिए संघर्ष किया है. लेकिन ये बात वो समझ नहीं सकते. आशीष पटेल को सारी मलाई उन्हें कटोरे में भर कर मिल गई है. एसटीएफ से खतरे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर अपराधी को एसटीएफ से डरना चाहिए. बीजेपी के जाने के आरोपों पर पल्लवी पटेल ने कहा कि वो अखिलेश यादव के साथ विपक्ष में बहुत खुश हैं. पल्लवी पटेल ने बताया कि उन्होंने कल राज्यपाल से मिलकर उन्हें इस घोटाले से अवगत कराया।. साथ ही मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर पूरे मामले पर सूचित किया है. 

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'