गौहत्या, गुटखा और जुए का विरोध नहीं, संतों का विरोध क्यों- अनिरुद्धाचार्य

अनिरुद्धाचार्य ने आरोप लगाया कि मीडिया का एक वर्ग गुटखा और जुए के प्रचार से होने वाली कमाई को बचाने के लिए संतों को निशाना बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aniruddhacharya ने मीडिया पर साधा निशाना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संत अनिरुद्धाचार्य ने कुछ न्यूज़ चैनलों पर उन्हें और संत प्रेमानंद जी को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है
  • संतों ने गुटखा, शराब और जुए जैसी बुराइयों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाकर लोगों को इनसे दूर किया है
  • अनिरुद्धाचार्य का कहना है कि कई न्यूज़ चैनलों पर गुटखा और ऑनलाइन जुए के ऐप्स का खुलकर प्रचार होता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

संत अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया के एक वर्ग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ न्यूज़ चैनल उन्हें और संत प्रेमानंद जी को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने गुटखा, शराब और जुए जैसी बुराइयों के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई है. उन्होंने कहा कि मैंने कथा सुनाकर न जाने कितने लोगों को शराब छुड़वा दी. प्रेमानंद जी ने सत्संग के माध्यम से लोगों को गुटखा और शराब से दूर किया. जब हमने लोगों को इन बुराइयों से दूर किया, तो कुछ न्यूज़ चैनलों को यह बात खटकने लगी. 

अनिरुद्धाचार्य का दावा है कि कई न्यूज़ चैनलों पर गुटखा और ऑनलाइन जुए के ऐप्स का खुलेआम प्रचार होता है. अब जब संत समाज ने इन चीजों का विरोध शुरू किया, तो युवाओं में जागरूकता आई. युवा गुटखा और जुआ छोड़ने लगे. इससे न्यूज़ चैनलों को लगा कि उनकी कमाई पर असर पड़ेगा, इसलिए उन्होंने हमारे खिलाफ अभियान छेड़ दिया. 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मीडिया का एक वर्ग गुटखा और जुए के प्रचार से होने वाली कमाई को बचाने के लिए संतों को निशाना बना रहा है.  आज जो सच्चाई की आवाज़ उठाता है, उसी की आवाज़ दबाने की कोशिश होती है. 

अनिरुद्धाचार्य ने सवाल उठाया कि जब देश में गुटखा, जुआ और गौहत्या जैसी चीजों का विरोध नहीं होता, तो संतों के विरोध में इतनी सक्रियता क्यों दिखाई जाती है. हम सनातन की बात करते हैं, सत्य की बात करते हैं, इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन अगर आप इन षड्यंत्रों को नहीं देख पा रहे हैं, तो कृपया धृतराष्ट्र मत बनिए. 

ये भी पढ़ें:- वो 30 सेकेंड, मलबे में रेंगती जिंदगी...धराली त्रासदी के ये 7 दृश्‍य पढ़ते-देखते नम हो जाएंगी आपकी आंखें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Vs Rohit Godara: Gangsters में वाॅर, कौन 'गद्दार'? | Bharat Ki Baat Batata Hoon