लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

पहलगाम टेरर अटैक के बाद सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर ने कई वीडियो शेयर कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद गुडंबा थाना क्षेत्र निवासी एक कवि ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
इलाहाबाद:

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. अपनी याचिका में नेहा सिंह राठौर ने उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज देशद्रोह के मुकदमे को चुनौती देते हुए रद्द करने की मांग की है. 

दरअसल, पहलगाम टेरर अटैक के बाद सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर ने कई वीडियो शेयर कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद गुडंबा थाना क्षेत्र निवासी एक कवि ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में पिछले मंगलवार को सुनवाई हुई थी. उस वक्त राज्य सरकार की ओर से सबूत पेश करने के लिए वक्त मांगा गया था. इसपर जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस बीआर सिंह की खंडपीठ ने 12 मई को सुनवाई की अगली तारीख तय की थी. 

गौरतलब है कि नेहा सिंह पर एक खास धार्मिक संगठन को निशाना बनाने और देश की एकता को भंग करने का आरोप है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए थे, जिनके कारण उनपर सवाल खड़ होने लगे. इसके बाद अभय प्रताप सिंह ने उनके खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर जमा की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor पर Indian Army ने क्या कुछ बताया?