सभी आवासीय सोसाइटियां फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा दें: नोएडा प्राधिकरण

पुणे की एक सोसाइटी के परिसर में खेल रहे एक बच्चे की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने से मौत हो गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सभी आवासीय सोसाइटियों से कहा कि वे सभी फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा लें. प्राधिकरण द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अगर किसी आवासीय सोसाइटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने की घटना होती है, तो ‘अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन' (एओए) के अध्यक्ष और सचिव या बिल्डर व फ्लैट मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

प्राधिकरण ने यह कदम पुणे में हाल ही में हुई एक घटना के बाद उठाया है. पुणे की एक सोसाइटी के परिसर में खेल रहे एक बच्चे की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने से मौत हो गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India US Trade War: Donald Trump के Tariffs पर PM Modi के बयान का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article