अलीगढ़ पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

यह फैक्ट्री गुप्त तरीके से चलाई जा रही थी और इसे कई जिलों में हथियार सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. हमने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. अलीगढ़ पुलिस ने क्वार्सी क्षेत्र में चल रही अवैझ शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सद्दाम पुत्र जमालुद्दीन और कामरान पुत्र बाजकान के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे. 

यह फैक्ट्री गुप्त तरीके से चलाई जा रही थी और इसे कई जिलों में हथियार सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. हमने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

अलीगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है. अवैध हथियारों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी. यदि आपको किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. (अदनान खान की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी