AMU को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के जरिए मांगी 2 लाख की रंगदारी; भेजा UPI नंबर

एएमयू के अलग-अलग विभागों में एक अनजान मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी (AMU Bomb Threaten) दी गई है. धमकी दी गई है कि अगर 2 दिन के भीतर 2 लाख रुपए नहीं भेजे तो बम से हमला किया जाएगा. यूनिवर्सिटी में दी जाने वाली खाने-पीने की चीजों में प्रतिबंधित तेल मिला देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी.
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी (AMU Bomb Threaten) देने का मामला सामने आया है. ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. साथ ही धमकी देने वाले ने 2 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी है. रंगदारी की ये रकम UPI के जरिए मांगी गई है. धमकी भरा ई-मेल सामने आने के बाद AMU की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस धमकी देने वालों की तलाश कर रही है.

AMU से मांगी 2 लाख रुपए की रंगदारी

एएमयू के अलग-अलग विभागों में एक अनजान मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मेल में एक UPI नंबर भी लिखा गया है. इस नंबर पर 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. साथ ही धमकी दी गई है कि अगर 2 दिन के भीतर ये रकम अगर नहीं भेजी गई तो बम से हमला किया जाएगा. इतना ही नहीं वह यूनिवर्सिटी में दी जाने वाली खाने-पीने की चीजों में प्रतिबंधित तेल मिला देंगे.

AMU की सुरक्षा बढ़ाई गई

इस मेल का संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. सूचना के बाद AMU में तुरंत चेकिंग शुरू की गई और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई. ये मेल जिस तरह से भेजा गया है, उससे शक है कि इसमें किसी शरारती तत्व शामिल हो सकते हैं. 2 लाख रुपए मांगना और खाने-पीने की चीजों में तेल मिलाने की धमकी देना थोड़ा अजीब है. 
 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर Muslims से क्या बोले मौलाना Rajavi Barelvi?