सास-दामाद की लव स्टोरी में वशीकरण का एंगल, सास बोली- जिसके साथ भागी हूं, हमेशा उसी के साथ रहूंगी

अलीगढ़ में सास और होने वाले दामाद के घर से भाग जाने वाली स्टोरी में एक नया एंगल सामने आया है. अब लड़के के पिता ने सास सपना देवी पर आरोप लगाया है कि वह होली से पहले उनके घर बीमार राहुल को देखने आई थी और दो ताबीज बांधकर चली गई. तभी से उसका व्यवहार बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अलीगढ़ में सास और दामाद की लवस्टोरी

अलीगढ़ में बेटी की शादी से 10 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हुई 39 साल की सास सपना देवी बेटी की शादी वाले दिन ही लौट आई है. सास और दामाद दोनों दादों थाने में पुलिस के सामने पेश हुए. दरअसल, मनोहरपुर गांव की रहने वाली सपना देवी ने पुलिस के सामने कथिततौर पर ये भी बताया है कि उसके 25 साल के भावी दामाद से संबंध क्षणिक नहीं, बल्कि वह राहुल के लिए पूरी तरह समर्पित है. ये कोई अल्पकालिक संबंध नहीं, बल्कि जीवनभर चलने वाला रिश्ता है.वहीं राहुल भी अपनी सास की हां में हां भरता दिखा और कहा कि दोनों एक-दूसरे से अब शादी करना चाहते हैं. दोनों के बीच नजदीकी तब पैदा हुई जब सपना देवी की बेटी के साथ राहुल का रिश्ता जुड़ा और परिवार ने राहुल को एक मोबाइल फोन दिया, ताकि दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को समझ सकें, लेकिन यहां तो उल्टा ही हो गया. दूल्हा-दुल्हन के बजाय सास और दामाद आपस में बात करने लगे और करीब आ गए. मां के जाने के बाद बेटी ने भी कहा कि उसे मां से अब कोई मतलब नहीं, लेकिन जो कैश और जेवर वह लेकर गई है वो लौटा दे. बातचीत के दौरान बेटी बीमार लग रही थी. जिस तरह वह बात कर रही थी, कहा जा सकता है कि वह सदमे में थी.

सास सुसाइड करने की बात कर रही थी - राहुल

बता दें कि 6 अप्रैल यानी बेटी की शादी से 10 दिन पहले सपना देवी लापता हो गई थी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को जानकारी दी कि सपना और राहुल दोनों गायब हैं और घर से पैसा और गहने भी गायब हैं. दामाद राहुल ने बताया कि उसने ये कदम सपना की हालत को देखकर उठाया, क्योंकि सपना ने बताया कि उसका परिवार उसे परेशान कर रहा है और वह आत्महत्या के बारे में भी सोच रही थी. मैं उसकी मदद करना चाहता था. अब हम इतने करीब आ चुके हैं कि शादी करना चाहते हैं.

राहुल के पिता  का आरोप- सास ने वशीकरण किया, होली से पहले घर आई थी

राहुल के पिता ने कहा कि होली से पहले सास सपना देवी मेरे बेटे को देखने आई थी. राहुल बीमार था. उस समय वह दो ताबीज कमर और हाथ में बांधकर गई थी. सपना देवी उस समय पांच दिन हमारे घर पर रुकी थी. ये पूरा मामला वशीकरण का है. नहीं तो आप ही सोचिए 18 साल की लड़की से शादी हो रही है, सब कुछ अच्छा है तो वह अपने से इतनी बड़ी सास को लेकर क्यों भागेगा.मेरा लड़का इतना सीधा सच्चा है,तिलक लगाना, दूर से सबको प्रणाम करना. उस महिला ने तंत्रमंत्र के जरिए राहुल को वश में कर लिया है. उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया है. राहुल अब अपने परिवार से भी कट गया और शादी से पीछे हट रहा है. पिता ने ये भी कहा कि बेटे ने जो किया उससे समाज में मान-सम्मान खराब हुआ है. अब बेटे को वे अपने साथ नहीं रखना चाहते और संपत्ति से भी बेदखल कर देंगे. बस बेटा जो जेवर और नकदी लेकर गया है उसे लौटा दे.

Advertisement

एक मोबाइल और 200 रुपये लेकर भागी हूं - सास

सपना देवी से थाने में जब पूछा गया बिना शादी के ही चली गईं, तो उसने कहा कि हां ऐसे ही चले गए. बिहार क्रॉस करके हम नेपाल चले गए. जेवर और पैसों  के आरोप पर सपना देवी ने कहा कि मेरा पति 1500 रुपये देता था. एक घर भी अभी तक बनाकर नहीं दिया. 1500 रुपये देकर भी हिसाब मांगता है. पीकर बुरी तरह पीटता है. मैं कुछ लेकर नहीं गई. उसने मुझ पर आरोप लगाया कि भाग जा तू उसके साथ... गाली दी गंदी... जिससे दुखी होकर मैंने भागने का कदम उठाया. मैं मोबाइल और 200 रुपये लेकर गई हूं और कुछ नहीं लेकर गए.

Advertisement

मैं अब उसी के साथ रहूंगी, जिसके साथ भागी हूं - सास

सपना देवी ने आगे कहा कि हम साथ में रहेंगे. परिवारवाले आ जाएंगे तो बात करेंगे. पति के बारे में पूछने पर वह बोली- वह अपने बच्चों के साथ रहेगा. बेटी की शादी के बारे में पूछने पर उ ऐसे ही चले गए टेंशन में.हमें पता लगा कि अलीगढ़ की पुलिस पीछा कर रही है तो बचके कहां जाएंगे इसलिए वापस आ गए. मैं हमेशा उसी के साथ रहूंगी जिसके साथ भागी हूं.

Advertisement

उसे बहन कहने में शर्म आती है - सास का भाई

सपना देवी के जेठ यानी जितेंद्र के बड़े भाई का कहना है कि उन्हें उस औरत से कोई मतलब नहीं है, लेकिन जो जेवर और कैश लेकर भागी थी वो वापस कर दें. क्योंकि बेटी की शादी करना आसान नहीं है. इसके लिए कर्ज करके वो पैसा इकट्ठा किया गया. वहीं सपना देवी के भाई का कहना है कि वो अब बहन कहलाने लायक नहीं है. उसे बहन कहने में शर्म आती है. वो मेरी बहन होती तो ये हरकत ना करती. उसे जेवर और पैसे वापस करने चाहिए.

Advertisement

 मेरे लिए वो मर गई है - सपना देवी के पति जितेंद्र

वहीं इस मामले में सपना देवी के पति जितेंद्र का कहना है कि वह उनके लिए मर गई है. उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते. बस पुलिस ने इतनी गुहार है कि साढ़े तीन लाख रुपये और साढ़े पांच लाख के जेवर  लौटा दे. पति ने ये भी बताया कि शुरु में मेरी पत्नी और होने वाले दामाद की बात कुछ ही घंटे होती थी, लेकिन थोड़े दिनों बाद वे रात-दिन उसी में लगे रहते थे.शक भी हुआ लेकिन सोचा शादी नजदीक है, कुछ कहने का फायदा नहीं है.इसके बाद दोनों भाग गए. 

Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल
Topics mentioned in this article