अलीगढ़ में सास जिद पर अड़ी, बोली- दामाद के साथ ही रहूंगी; पुलिस ने राहुल को परिजनों को सौंपा

39 साल की सास सपना ने सरेआम ऐलान कर दिया है कि वो अब अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रहेगी. सपना का कहना है कि अब राहुल ही उसका जीवनसाथी है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सपना ने साफ कह दिया है कि वह अब अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रहेगी.
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सास और उसके होने वाले दामाद का रिश्‍ता सुर्खियां बन गया है. जिले के मडराक थाना इलाके के इस मामले की हर जगह पर चर्चा है. दरअसल, महिला ने अपने ही होने वाले दामाद के साथ रहने की जिद पकड़ ली है और महिला की इस जिद ने उसके पति को बेहद परेशान कर दिया है. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने राहुल को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि महिला को मेडिकल परीक्षण के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. इस मामले में महिला को समझाने की सारी कोशिशें बेकार गई और यहां तक की काउंसलिंग भी फेल हो गई है. 

सपना नाम की महिला ने अपने पति को छोड़कर अपनी बेटी के होने वाले पति यानी राहुल के साथ रहने का फैसला कर लिया है. सपना ने सरेआम ऐलान कर दिया है कि वो अब अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रहेगी. सपना का कहना है कि अब राहुल ही उसका जीवनसाथी है. 

सपना को सखी सेंटर ले जाया गया

पुलिस ने महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया, जहां पर कई घंटों की काउंसलिंग भी कराई गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. सपना की होने वाले दामाद के साथ रहने की जिद अब भी बनी हुई है. 

Advertisement

शुक्रवार देर शाम पुलिस ने राहुल को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं महिला को मेडिकल परीक्षण के बाद दोबारा सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जहां से उसे परामर्श केंद्र ले जाया जा रहा है. 

Advertisement

नकदी और जेवर ले जाने का आरोप

अपनी पत्‍नी की जिद से नाराज पति जितेंद्र का आरोप है कि राहुल और सपना ने मिलकर उसके घर को तोड़ दिया है और साढ़े तीन लाख नकद और साढ़े पांच लाख के जेवर भी ले लिए. 

Advertisement

नाराज जितेंद्र ने चेतावनी दी है कि यदि उसकी पत्‍नी और सामान वापस नहीं मिलता है तो वह दोनों को जेल भेजेगा. 

Advertisement

दामाद के साथ फरार हो गई थी सास 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और लगातार काउंसलिंग कर रही है. हालांकि काउंसलिंग भी सपना के इरादों को कमजोर नहीं कर सकी. सपना का कहना है कि अब मैं राहुल के साथ ही रहूंगी. 

बता दें कि 6 अप्रैल यानी बेटी की शादी से 10 दिन पहले 39 साल की सपना अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी. हालांकि अपनी बेटी की शादी वाले दिन लौट भी आई. दोनों अब एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं. 

सास-दामाद में ऐसे बढ़ी नजदीकियां 

सास सपना और उसके होने वाले दामाद राहुल के बीच नजदीकी तब पैदा हुई जब सपना की बेटी के साथ राहुल का रिश्ता जुड़ा और परिवार ने राहुल को एक मोबाइल फोन दिया, ताकि दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को समझ सकें. हालांकि यहां उलटा हुआ और होने वाले दूल्हा-दुल्हन के बजाय सास और दामाद आपस में बात करने लगे और करीब आ गए.

राहुल ने बताया- क्‍यों उठाया यह कदम 

दोनों के गायब होने के बाद परिवार ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और बताया कि घर से पैसा और गहने भी गायब हैं. दामाद राहुल ने बताया कि उसने ये कदम सपना की हालत को देखकर उठाया, क्योंकि सपना ने बताया कि उसका परिवार उसे परेशान कर रहा है और वह आत्महत्या के बारे में भी सोच रही थी. मैं उसकी मदद करना चाहता था. अब हम इतने करीब आ चुके हैं कि शादी करना चाहते हैं.

(अदनान खान की रिपोर्ट)
 

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey Controversy: Jay Ram Ramesh ने SC पर बयान को लेकर बीजेपी को दिया करारा जवाब
Topics mentioned in this article