तू दामाद के साथ ही भाग जा, तो मैं भाग गई... सास और दामाद की लव स्टोरी की असली पिक्चर आई सामने

मेरा पति जितेंद्र आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था. मैं मानसिक रूप से परेशान थी. सपना ने एक के बाद एक कई खुलासे किए हैं साथ ही उसने कहा है कि ‘मैं दामाद के साथ ही रहूंगी’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद की लव स्टोरी ने सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्ले तक तहलका मचा दिया! अलीगढ़ की सपना देवी और उनके होने वाले दामाद राहुल की आशिकी के किस्से सुनकर लोग दंग हैं. मोहब्बत का ऐसा तड़का कि बेटी और होने वाले दामाद की जुगलबंदी टूट गई और सास और दामाद की जोड़ी बन गई.  अब सास और होने वाले दामाद वापस अलीगढ़ लौट गए हैं तो एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. 

महिला ने कहा कि हर दिन ताना मिलता था, गाली सुननी पड़ती थी… कहते थे तू दामाद के साथ ही भाग जा, तो मैं सच में भाग गई…  ये कहना है महिला का, जो बीते दिनों अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर से चली गई थी. अब जब वह अलीगढ़ के दादों थाने में लौट आईं, तो वहां पुलिस के सामने रो-रोकर अपनी पूरी कहानी सुनाई.  

रोमांस का रोड ट्रिप: कासगंज से मुजफ्फरपुर तक

6 अप्रैल को शुरू हुआ ये लव एडवेंचर! सपना और राहुल पहले अलीगढ़ से कासगंज भागे, फिर बरेली की सैर की और आखिरकार बिहार के मुजफ्फरपुर में जाकर डेरा जमाया. दोनों मस्ती में डूबे थे, प्यार के गाने गुनगुना रहे थे, लेकिन तभी मोबाइल ऑन करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया खोला तो देखा कि अरे, ये क्या? यूपी से लेकर दिल्ली तक हर न्यूज चैनल और अखबार में उनकी लव स्टोरी हेडलाइंस बटोर रही थी! "सास-दामाद की आशिकी" ट्रेंड कर रही थी. बस, शर्मिंदगी और रिश्तेदारों की "क्या कहेंगे" वाली फिक्र ने दोनों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया.

थाने में खुला राज: पति की हरकतें बनीं विलेन  

किराए की गाड़ी बुक करके दोनों अलीगढ़ के दादों थाने पहुंचे और पुलिस के सामने रो-रोकर अपनी रामकहानी सुनाई. सपना ने खुलासा किया कि मेरा पति जितेंद्र हर रात शराब पीकर मुझे मारता था, गालियां देता था. मैं टूट चुकी थी. उसी दौरान मेरी बेटी अनीता की शादी राहुल से तय हुई. राहुल से बातचीत शुरू हुई, और धीरे-धीरे हम करीब आ गए. पति की बदतमीजी से तंग आकर मैंने सोचा, क्यों न राहुल के साथ नई जिंदगी शुरू करूं? 

फिलहाल सपना और राहुल पुलिस की गिरफ्त में हैं, और ये कहानी अभी खत्म नहीं हुई. समाज में हंगामा, रिश्तेदारों में खुसुर-पुसुर, और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़! लोग कह रहे हैं, "ये तो बॉलीवुड फिल्म का प्लॉट है!" अब देखना ये है कि इस लव स्टोरी का अगला ट्विस्ट क्या होगा.

ये भी पढ़ें-: सास ही दुल्हन है: वापस अलीगढ़ लौटे फरार सास और दामाद, आज ही होनी थी बेटी के साथ लड़के की शादी

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार
Topics mentioned in this article