अखिलेश यादव ने किया ऐलान, अगले साल UP का विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल  (RLD)का चुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है. अखिलेश ने सोमवार को पीटीआई को एक इंटरव्‍यू में कहा, 'RLD के साथ हमारा गठबंधन फाइनल है और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अखिलेश यादव ने किया ऐलान, अगले साल UP का विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा
समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'RLD के साथ हमारा गठबंधन फाइनल है'
लखनऊ:

Uttar Pradesh:  समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि वे अगले वर्ष की शुरुआत में उत्‍तर प्रदेश (UP) में होने वाले विधानसभा चुनाव ( Uttar Pradesh Assembly polls 2022  )में नहीं नहीं लड़ेंगे. उन्‍होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल  (RLD)का चुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है. अखिलेश ने सोमवार को पीटीआई को एक इंटरव्‍यू में कहा, 'RLD के साथ हमारा गठबंधन फाइनल है और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.'

अखिलेश आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी से सांसद और यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चेहरा है. उन्‍होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अपने चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) को चुनाव के लिए 'साथ लेने' की संभावनाओं पर उन्‍होंने कहा, 'मुझे इसमें कोई भी परेशानी नहीं है. उन्‍हें (शिवपाल) और उनके सहयोगियों को उचित सम्‍मान दिया जाएगा. '

गौरतलब है कि अखिलेश ने अभी तक कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है. वे कन्‍नौज और आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़े थे. अखिलेश जब यूपी के सीएम बने थे तो वे विधान परिषद से चुने गए थे.  

अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को आजादी के बाद सबसे कामयाब प्रधानमंत्री बताया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
France देगा Palestine को अलग देश की मान्यता, कौन होगा उसका President?