आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सरकार के साथ: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने भारतीय सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए उन्हें दुनिया में 'सबसे बहादुर' बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आतंकवाद से निपटने में केंद्र के प्रयासों के प्रति अपना पूरा समर्थन जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे हालात में पूरे देश को एकजुट रहना चाहिए और इन कोशिशों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जैसा कि हर पार्टी ने कहा है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ हैं.' अखिलेश ने यह टिप्पणी बुधवार को भारतीय सेना द्वारा 'आपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाये जाने को लेकर की है.

हमारे सैनिकों का मनोबल ऊंचा होना चाहिए: अखिलेश

अखिलेश यादव ने सैन्य अभियानों का राजनीतिकरण नहीं किए जाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि 'इस तरह के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यों का इस्तेमाल किसी भी पार्टी द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह एक राष्ट्रीय प्रयास बना रहे.' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि'हम आगामी सर्वदलीय बैठक में अपने सुझाव साझा करेंगे. लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए 'आतंकवाद का पूरी तरह सफाया होना चाहिए, हमारी सीमाएं सुरक्षित होनी चाहिए और हमारे सैनिकों का मनोबल ऊंचा होना चाहिए.'

सपा अध्यक्ष ने भारतीय सुरक्षाबलों की सराहना की और उन्हें दुनिया में 'सबसे बहादुर' बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस तक की भीषण गर्मी में भी सरहदों की रक्षा करते हैं. दुनिया में बहुत कम सेनाएं ऐसी कठिन परिस्थितियों में काम करती हैं.

Advertisement

"यह अनावश्यक कार्रवाई का समय नहीं"

उन्होंने नेपाल की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में अवैध अतिक्रमण और कुछ मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की तरफ इशारा करते हुए बीजेपी का नाम लिये बगैर कहा, 'जब देश बाहरी खतरों का सामना कर रहा है, तो यह अन्याय या अनावश्यक कार्रवाई का समय नहीं है. सरकार को ऐसे कदमों से बचना चाहिए जो गलत संदेश देते हों.' प्रदेश सरकार ने हाल ही में नेपाल की सीमा से सटे बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, महराजगंज और पीलीभीत समेत कई जिलों में 100 से ज्यादा मदरसों को अवैध करार देते हुए बंद कराया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने भारत के शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, हमने उनका एयर सिस्टम और रडार किया तबाह: MEA

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu के लिए रवाना CM Omar Abdullah | Drone Attack | Operation Sindoor