ED को तो खत्म कर देना चाहिए... अखिलेश यादव ने आखिर क्यों कहा ऐसा, पढ़ें

आपको बता दें कि ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है जबकि और हरियाणा लैंड स्कैम मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ अभी भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखिलेश यादव ने ED को खत्म करने की कही बात
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. और चर्चाओं में बने रहने की सबसे बड़ी वजह है नेशनल हेरल्ड और हरियाणा लैंड स्कैम मामले की जांच. ED ने जहां नेशनल हेरल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है, वहीं हरियाणा लैंड स्कैम मामले में ED की रॉबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है. हेरल्ड मामले की जांच और वाड्रा से पूछताछ के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ED को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ED को कांग्रेस ने ही बनाया था. आज यही ED सबसे ज्यादा परेशान कांग्रेस को ही कर रही है. ऐसे में मेरा तो मानना है कि ED को ही खत्म कर देना चाहिए. 

आपको बता दें कि हरियाणा लैंड स्कैम से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) लगातार दूसरे दिन भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को उनसे 6 घंटे तक पूछताछ हुई थी. आज एक बार फिर से वह पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे चुके हैं.  ईडी की पूछताछ में शामिल होने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं कोई सॉफ्ट टारगेट नहीं हूं. ऐसे हमलों से हम और मजबूत होते हैं. साथ ही वाड्रा ने कहा कि जो आज मैं झेल रहा हूं ये उनको भी झेलना होगा. मैं ईडी के हर सवाल का जवाब दूंगा. हम वो लोग हैं जो हमेशा सच्चाई के लिए लड़ते हैं. ये तो सिर्फ समय की बात है, ये जरूर बदलेगा.

उधर, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज के प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.यह पहला मामला है, जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को किसी चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे बदले की राजनीति बताया है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: साजिश का केंद्र बिंदू...15% रह गए हिंदू? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article