"मैंने ऐसा CM पहले कभी नहीं देखा, जिसने अपने केस वापस लिए हों" : अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर हमला

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को अमेठी पहुंचे सपा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौजूदा सरकार सपा कार्यकर्ताओं, नेताओं को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अमेठी:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर कहा कि ‘मैंने ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं देखा, जिसने अपने मुकदमे वापस लिए हों.' पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को अमेठी पहुंचे सपा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौजूदा सरकार सपा कार्यकर्ताओं, नेताओं को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसा रही है. विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल में बंद प्रजापति के संदर्भ में यादव ने कहा, ‘‘गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ अन्याय हुआ है, इस परिवार को अदालत से जरूर इंसाफ मिलेगा. मुझे पूरा भरोसा है.''

उन्होंने सपा नेता आजम खान और रमाकांत यादव आदि का नाम लेते हुए उन्हें भी फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति अमेठी विधानसभा सीट से सपा की विधायक हैं. वर्तमान में लखनऊ जिला जेल में बंद प्रजापति इस समय बेटी की शादी के लिए सात दिनों (एक से सात मार्च) के पैरोल पर जेल से बाहर हैं.ॉ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर व्यंग्य करते हुए यादव ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं देखा जिसने अपने मुकदमे वापस लिए हों.'' उन्होंने अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों का नाम लेते हुए कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी करें.''

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अकसर प्रदेश सरकार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने का आरोप लगाते हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो मार्च को विधान परिषद में कहा कि उन्होंने और राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ऊपर दर्ज कोई मुकदमा वापस नहीं लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai News: कैसे 11वीं में Fail करने वाले छात्र का परिश्रम उसे IIT Roorkee तक ले गया?
Topics mentioned in this article