आगरा में कचहरी से लौट रही महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस को पति पर शक

फतेहाबाद के एसीपी अमरदीप ने बताया कि मंजू की करीब 15 साल पहले मनोज से शादी हुई थी. बाद में दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला अदालत तक पहुंच गया. मंजू का पति से गुजारा भत्ते का मामला चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में अदालत से लौटते समय मंजू नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • पुलिस को हत्याकांड के पीछे महिला के पति पर शक है. महिला का पति से गुजारे भत्ते को लेकर विवाद चल रहा है.
  • महिला की करीब 15 साल पहले मनोज नाम के शख्स से शादी हुई थी. उसके बाद से ही पति से उनका विवाद हो गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में अदालत से लौट रही एक महिला की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए महिला के पति पर ही हत्या का संदेह जताया है.

पुलिस के अनुसार फतेहाबाद थाना क्षेत्र में करीब साढ़े चार बजे शाम को यह घटना हुई. 47 वर्षीय मंजू अदालत से लौट रही थीं और इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई.

फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने बताया कि मंजू की गोली मारकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में महिला के पति पर ही हत्या का संदेह है. पुलिस पति की तलाश कर रही है.

एसीपी ने बताया कि करीब 15 साल पहले मंजू की मनोज से शादी हुई थी. बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया और मामला अदालत तक पहुंच गया.

उन्होंने बताया कि मंजू का पति मनोज से गुजारा भत्ता का मामला अदालत में चल रहा है. इसी को लेकर वह अदालत से लौट रही थीं, तभी उनकी हत्या कर दी गई. एसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: Misa Bharti के घर से निकली रोहिणी आचार्य, कैमरे पर हुईं भावुक
Topics mentioned in this article