- आगरा अवैध धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान के दो बेटों समेत 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- युवती के बयान में बताया गया कि अब्दुल रहमान ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर गलत तरीके से निकाह कराया था.
- आरोपी अब्दुल रहमान राजस्थान के काजी से अवैध धर्मांतरण कराता था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
Agra Conversion Case: आगरा के अवैध धर्मांतरण मामले में पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मास्टमाइंड अब्दुल रहमान के दो बेटे भी शामिल है. मालूम हो कि मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान के यहां से बरामद हुई युवती ने अपने बयान में बताया है कि अब्दुल रहमान ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और गलत तरीके से निकाह कराया गया.
अब्दुल रहमान के दो बेटे को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो अवैध धर्मांतरण मामले में शामिल थे. बताया कि कलीम के जेल जाने के बाद अब्दुल रहमान ही अवैध धर्मांतरण के काम को संभाल रहा था.
राजस्थान के काजी की तलाश कर रही पुलिस
मामले में निकाह कराने वाले काजी का नाम भी सामने आया है, अब्दुल रहमान इसी काजी से धर्मांतरण कराया करता था वह राजस्थान का रहने वाला है. अब उसकी भी तलाश की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर और नेपाल की कई बार यात्रा
मुख्य अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि भारत के अन्य राज्यों में अवैध धर्मांतरण के लिए जाया करता था, जम्मू कश्मीर और नेपाल की कई बार यात्रा भी की है. जिन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, वह तकनीक के जानकार है और करीब 10 कंप्यूटर की भाषा जानते है.
फंडिंग कहां से होती थी, की जा रही जांच
पकड़े गए आरोपियों की फंडिंग कहा से होती है? विदेशों से कैसे तार जुड़े है, इसकी जांच की जा रही है. मालूम हो कि अब अवैध धर्मांतरण मामले में 14 गिरफ्तारी हो चुकी है. अवैध धर्मांतरण मामले पर बुधवार को तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने दी है.
यह भी पढ़ें - कैसे महेंद्र बना आगरा धर्मांतरण का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान? पत्नी से लेकर बहू भी थीं हिंदू