पांच साल बाद अखिलेश यादव के पूरे परिवार ने सैफई में एकसाथ मनाई होली

सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डॉ. राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को होली समारोह में शामिल होने सैफई पहुंचे थे. पंडाल में पहुंचने पर सपा नेताओं का सुबह से उमड़ी भारी भीड़ ने नारेबाजी कर स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुलायम सिंह यादव ने मंच पर पहुंच कर लोगों के ऊपर फूलों की बौछार कर होली खेली.
इटावा:

पांच साल के अंतराल के बाद, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूरा यादव परिवार अपने पैतृक गांव सैफई में रंगों का त्योहार होली मनाने के लिए एकत्र हुआ और स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. सैफई महोत्सव मैदान में मंच पर पूरा यादव परिवार एक साथ आया और फूलों से होली खेली. मंच पर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राम गोपाल यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक साथ बैठे नजर आए.

मंच पर पहुंचकर शिवपाल सिंह ने राम गोपाल के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. सैफई महोत्सव मैदान में बनाए गए पंडाल में आयोजित होली कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने मंच पर पहुंच कर उपस्थित लोगों के ऊपर फूलों की बौछार कर होली खेली. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान भीड़ की ओर से ‘नेताजी जिंदाबाद' के नारे लगाए गए. पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम सिंह शाक्य ने बताया कि 2016 में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच तनाव के बाद अलग-अलग होली उत्सव आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस साल दोनों के एक साथ आने से पूरा परिवार एक साथ होली मनाने आया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हर साल जनता के साथ होली के त्योहार का आयोजन करते रहे हैं. वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह के साथ आने से सैफई महोत्सव मैदान में एक विशाल पंडाल में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि चुनावों के तुरंत बाद होली के उत्सव में बड़ी संख्या में समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद के साथ विशेष व्यवस्था की गई थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डॉ. राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव बृहस्पतिवार को होली समारोह में शामिल होने सैफई पहुंचे थे.पंडाल में पहुंचने पर सपा नेताओं का सुबह से उमड़ी भारी भीड़ ने नारेबाजी कर स्वागत किया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दस हाथियों की मौत की वजह आख़िर क्या है? CM Mohan Yadav का एक्शन!