अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी ने महाकुंभ में बनाया महाप्रसाद, देखिए VIDEO

Mahakumbh Mahaprasad: महाप्रसाद सेवा में शामिल होने के बाद गौतम अदाणी ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. बता दें कि अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर महाकुंभ में महाप्रसाद सेवा कर रहे हैं. इस दौरान हर दिन 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बनाया महाप्रसाद.
प्रयागराज:

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Gautam Adani In Mahakumbh) पहुंचे. इस दौरान वह अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के साथ मिलकर चलाई जा रही उस किचन में भी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के लिए हर दिन महाप्रसाद (Mahaprasad) तैयार किया जा रहा है. मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी ने किचन में पहुंचकर महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लिया और खुद महाप्रसाद बनाया. इस दौरान उनके साथ इस्कॉन के सदस्य भी मौजूद रहे. 

महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर ऐसे चला रहे 'महाप्रसाद' सेवा

गौतम अदाणी ने ग्रहण किया महाप्रसाद

महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद गौतम अदाणी ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. बता दें कि अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर महाकुंभ में महाप्रसाद सेवा कर रहे हैं. इस दौरान हर दिन 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया जा रहा है.ये महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से शुरू हुई, जो कि 26 फरवरी तक जारी रहेगी.

Advertisement

महाकुंभ में अदाणी ग्रुप की महाप्रसाद सेवा

बता दें कि अदाणी ग्रुप  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा में जुटा हुआ है. अदाणी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण करवा रहा है. इस महाप्रसाद को तैयार इस्कॉन महाप्रसाद सेवा किचन में किया जा रहा है. जहां से हर दिन करीब 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है. करीब डेढ़ सौ वालंटियर इस काम को करने में लगे हुए हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh BREAKING: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 20 नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों के साथ जारी है मुठभेड़
Topics mentioned in this article