राजा भैया को चुनौती देने वाले सपा नेता पर कसा जा रहा शिकंजा, 25 हजार का इनाम घोषित

सपा नेता गुलशन यादव की सवा सात करोड़ की संपत्ति कुर्की के आदेश के बाद अब उनके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुलशन यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव में राजा भैया को कड़ी चुनौती दी थी
  • गुलशन यादव पर 53 गंभीर आपराधिक मामले, जैसे हत्या का प्रयास और रंगदारी, दर्ज हैं
  • गुलशन यादव की अवैध संपत्ति पर 7.15 करोड़ रुपये का कुर्की आदेश जारी किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह... नाम ही काफी है. प्रतापगढ़ के इलाके की यही कहानी है. पर पिछले विधानसभा चुनाव में राजा भैया को गुलशन यादव ने कड़ी टक्कर दी. जिसके चलते राजा भैया का चुनावी ट्रैक रिकार्ड भी खराब हो गया. हर चुनाव में वे पिछली बार से अधिक वोटों से चुनाव जीतते थे. पर पिछली बार उनके रिकॉर्ड बनाने का ये सिलसिला टूट गया.  प्रतापगढ़ के समाजवादी पार्टी नेता गुलशन यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुलशन समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भी हैं. 

कुर्की के बाद 25 इजार का इनाम घोषित

सवा सात करोड़ की संपत्ति कुर्की के आदेश के बाद अब उनके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. यह घोषणा प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने की है. गुलशन यादव पर हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 53 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो प्रतापगढ़ और प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, गुलशन यादव पिछले एक साल से फरार चल रहे हैं. साल 2024 में मानिकपुर थाने में उनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस द्वारा कुर्क किए गए बाग के आम बेचने का आरोप है.

गुलशन के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई

इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, और अब इनाम की घोषणा के साथ कार्रवाई को और तेज कर दिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर गुलशन यादव की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया जारी है. अब तक उनकी कुल 7 करोड़ 15 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी हो चुका है. इसमें प्रतापगढ़ और लखनऊ में 2.5 करोड़ रुपये की कीमत का मकान और प्लॉट पहले ही कुर्क किए जा चुके हैं. हाल ही में, गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी पत्नी सीमा यादव के नाम पर लखनऊ के शारदा नगर में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की जमीन भी कुर्क की गई है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav
Topics mentioned in this article