सहारनपुर : दर्द से चीखता रहा मासूम, अवारा कुत्तों ने नोच- नोचकर ली जान; सहम गए लोग

यूपी के सहारनपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर बच्चों की जान ले ली.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सहारनपुर में अवारा कुत्तों का आतंक
सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के इस्लामनगर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के मासूम बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला. इस्लाम नगर के रहने वाले मदन कश्यप का बेटा पुरुषोत्तम कश्यप (9) घर से खेत पर खेलने गया था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर अटैक कर दिया. करीब 10 मिनट तक कुत्ते बच्चे को नोचते रहे, बच्चा चींखता रहा. कुत्तों ने बच्चे के सिर से बाल समेत मांस उतार लिया, वहीं उसके शरीर पर भी जगह-जगह मांस उतार लिया.

खेत पर काम कर रहे लोगों ने बच्चे के चींखने और कुत्तों की आवाज सुनी. तब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आवारा कुत्तों को भगाया, वहीं बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने परिजनों ने को सूचना दी. मौके पर परिजन और पुलिस भी आ गई, पुलिस ने बच्चे को अस्पताल भिजवाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोग बच्चे को लेकर वापस आ गए. इससे पहले भी अवारा कुत्तों कई बच्चों की जान ले चुके हैं.
 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: 2030 के लिए Modi-Putin का बड़ा प्लान, चौंक जाएगा America! | India Russia Relations | Breaking News
Topics mentioned in this article