यूपी: फर्जी मैरिज ब्यूरो के नाम पर हो रही थी ऑनलाइन ठगी, पुलिस की गिरफ्त में 8 लड़कियां; कैसे खुली पोल

आरोपी लड़कियां सोशल साइट से अनमैरिड लड़के लड़कियों का डाटा जुटाती थी और मैरिज ब्यूरो को सरकारी संस्था बताकर विवाह कराने का दावा करती थी, जिससे लोग इनके झांसे में फंस जाते थे. (एनडीटीवी के लिए बृजेश पंत की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झांसी:

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में अटल सेवा संस्थान के नाम से फर्जी मैरिज ब्यूरो खोलकर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी. इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 8 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में जिन लड़कियों को गिरफ्तार किया, वो अनमैरिड लड़कों और लड़कियों को शादी का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन और लेट फीस के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर रही थी.

कैसे खुली पोल

दरअसल ये पूरा मामला पुलिस की नजर में उस वक्त आया, जब ललितपुर निवासी एक युवती गिरफ्तार की गई लड़कियों के चंगुल में फंस गई और ठगी का शिकार को गई. पीड़ित युवती ने पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस की साइबर सेल मामले की तफ्तीश में जुट गई और एक बड़े रैकेट का खुलसा हो सका. पुलिस के अनुसार आरोपी लड़कियां सोशल साइट से अनमैरिड लड़के लड़कियों का डाटा एकत्र करती थी और मैरिज ब्यूरो को सरकारी संस्था बताकर विवाह कराने का दावा करती थी जिससे लोग इनके झांसे में फंस जाते थे.

अंजान लोगों की फोटो भेज हो रही थी ठगी

जब लड़के और लड़कियों शादी से पहले दूल्हा या दुलहन की फोटो मांगते थे तो ये आरोपी लड़कियां सोशल साइट पर पहले से अपलोड अंजान लड़के लड़कियों की फोटो भेज कर गुमराह कर देती थी. सबसे पहले कंपनी में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 7,500 रुपए ऑनलाइन जमा कराती थी. फिर नए-नए कायदे कानून बताकर और रुपये ऑनलाइन जमा कराती थी. लोगों को इस तरह ठगी का शिकार बनाया जा रहा था.

20 मोबाइल, सिम कार्ड बरामद

ललितपुर पुलिस की साइबर सेल ने पूरे मामले की तहकीकात की. तब पता चला कि अटल सेवा संस्थान नाम की यह कंपनी झांसी से संचालित होकर स्वयं को सरकारी संस्था बताकर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने झांसी में दबिश देकर फर्जी मैरिज ब्यूरो से 8 लड़कियों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस मौके से 20 मोबाइल, सिम कार्ड,लेखा जोखा रजिस्टर सहित खातों में जमा एक लाख रुपए सीज किए. पुलिस ने आरोपी युवतियों पर धारा 319 (2), 318 (4),बीएनएस 66 सी,66 डी आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Featured Video Of The Day
Russia Nuclear Weapon: रूस के Poseidon Submarine Nuclear Drone की ताकत जान दंग रह जाएंगे | Kachehri
Topics mentioned in this article