6 साल का भक्त, 1000 KM की दूरी... रामलला के दर्शन के लिए 55 दिन पैदल चल पहुंचा अयोध्या

पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले 6 साल के मोहब्बत लगातार 55 दिनों से पैदल चल रहे थे. मौका मिलने पर ये दौड़ भी. इन्होंने प्रण लिया था कि ये पैदल अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. इस बच्चे का विश्वास देख लोग दंग हो रहे हैं. (प्रमोद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए 6 साल के मोहब्बत ने अनोखा कार्य किया, जिसे जानने के बाद लोग चकित हो रहे हैं. दरअसल, पंजाब के रहने वाले 6 साल के इस बच्चे ने राम के दर्शन के लिए घर से पैदल चलना शुरू किया, जो अभी तक जारी है. इसकी कहानी जानने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि भगवान श्री राम के तो कई भक्त हैं, मगर मोहब्बत जैसा कोई नहीं.

पूरी कहानी जानिए

पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले 6 साल के मोहब्बत लगातार 55 दिनों से पैदल चल रहे थे. मौका मिलने पर ये दौड़ भी. इन्होंने प्रण लिया था कि ये पैदल अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. इस बच्चे का विश्वास देख लोग दंग हो रहे हैं.

1 हजार किमी की है दूरी

फाजिल्का से अयोध्या के बीच की दूरी लगभग 1 हजार किमी है. इस दूरी को तय करने में मोहब्बत को 55 दिन लगे हैं. अयोध्या पहुंचने के बाद मोहब्बत ने भगवान श्री राम के दर्शन किए, फिर पूजा की.

सपने में आया था कोई

मोहब्बत बताते हैं कि एक दिन सपने में कोई आया और नशा के खिलाफ संदेश देने को कहा. ऐसे में मोहब्बत ने 1 हजार किमी की दूरी तय की और लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में संदेश दिया.

सीएम योगी से हो सकती है मुलाकात

मोहब्बत की 55 दिनों का कठिन परिश्रम अयोध्या पहुंच कर सफ़ल हो गया है और उम्मीद है कि 11 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात होगी और योगी आदित्यनाथ मोहब्बत का स्वागत करेंगे.

Featured Video Of The Day
HMPV Virus News: India में HMPV के 9 Case, जानें Virus से जुड़े 10 बड़े Update |China Virus | Covid-19