नोएडा के फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंसे 6 लोग, मदद के लिए रहे चिल्लाते, जानें कैसे बची जान

सेक्टर 142 में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बने एक फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में 6 लोग अचानक फंस गए थे .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा:

लोगों की सहूलियत के लिए बनाई गई लिफ्ट अब लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है. नोएडा समेत पूरे एनसीआर से लोगों के लिफ्ट में फंसने की घटना आए दिन सामने आती रहती है. अब ऐसा ही लिफ्ट में फंसने का मामला नोएडा से आया है, जहां  सेक्टर 142 में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बने एक फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में 6 लोग अचानक फंस गए. सूचना मिलने के बाद सेक्टर-142 थाना पुलिस और पीआरवी टीम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंसे थे लोग

इसके बाद टेक्नीशियन के सहायता से सबको सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9:18 बजे थाना सेक्टर-142 को एक कॉलर से सूचना मिली कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बने एक फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में छह लोग फंसे हुए हैं. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 142 पुलिस टीम और पीआरवी यूनिट संख्या 4908 तुरंत मौके पर पहुंची.

मदद के लिए चिल्लात रहे लिफ्ट में फंसे लोग

लिफ्ट में फंसे लोग मदद के लिए लगातार लिफ्ट के अंदर से चिल्ला रहे थे, लेकिन आसपास से कोई मदद नहीं मिल रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत आसपास की सोसायटियों में संपर्क कर लिफ्ट टेक्नीशियन की जानकारी जुटाई और इंजीनियर को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद तकनीकी सहायता से लिफ्ट का दरवाजा खोला और अंदर फंसे सभी छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, राहत की बात यह रही कि सभी सकुशल है.

Featured Video Of The Day
Halal Products पर CM Yogi के बयान से UP की सियासत में बवाल, क्या है पूरा मसला ? | Syed Suhail | UP