मिर्जापुर:
मिर्जापुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर विषाक्त खाद्य सामग्री के उपयोग से वृद्ध दंपति समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमर बहादुर ने बताया कि गुरसंडी चौकी अंतर्गता मसारी गांव के एक घर में रविवार शाम को ‘उड़द का बारा' बना था जिसको खाने के बाद परिवार के कुल छह सदस्यों को अचानक उल्टी होने लगी और सभी बीमार हो गये.
उन्होंने बताया कि पड़ोस के लोगों द्वारा पीड़ितों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को तीन लोगों की मृत्यु हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से बीमार है जिन्हें बाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway














