यूपी : आगरा में घने कोहरे के कारण कार-ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 2 घायल

आगरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा घने कोहरे के कारण की वजह से हुआ. पुलिस ने कहा कि हापुड़ के रहने वाले सभी पीड़ित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आगरा:

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. आगरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा घने कोहरे के कारण की वजह से हुआ. पुलिस ने कहा कि हापुड़ के रहने वाले सभी पीड़ित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि इलाके में घना कोहरा था और दृश्यता कम होने के कारण कार चालक गलत दिशा में चला गया और सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गया. डीसीपी ईस्ट जोन आगरा सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान नवीन सिंघल और अंशुल मित्तल के रूप में हुई है. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें : अवैध रूप से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे 10 रोहिंग्या सहित 16 लोगों को हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें : प्रसारकों ने नए टैरिफ आदेश को लेकर केबल ऑपरेटर के सिग्नल बंद किये

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर आज JPC की बैठक | Delhi Election 2025: आज Arvind Kejriwal की 3 रैलियां