वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गैस सिलेंडर की चोरी का हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. यहां एक दो नहीं बल्कि डेढ़ सौ गैस सिलेंडर की चोरी से हर कोई हैरान है. दरअसल, इंडियन ऑयल की गैस एजेंसी से बंदूक की नोक पर एक दर्जन बदमाशों ने एक सौ पचास गैस सिलेंडर लूट लिए और अपने साथ लाये वाहन पर लेकर भाग गए. ये चोरी वाराणसी के सीमावर्ती कछवा रोड स्थित छतेरी मानापुर गांव की तिवारी गैस एजेंसी में रात को हुई.
एक दिसंबर की रात को गैस एजेंसी में एक दर्जन बदमाश पहुंचे. जहां उन्होंने वहां के पहले गार्ड क़ो धमका कर मुख्य द्वार खुलवाया. इसके बाद गार्ड को पेड़ में बांधकर पीटा. फिर एजेंसी के गोदाम मे रखे गए गैस के भरे हुए एक सौ पचास सिलेंडर लूट कर अपने चार पहिये वाहन में लाद कर भाग गए. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई पता नहीं चला है.
Featured Video Of The Day
Damoh का फर्जी डॉक्टर Prayagraj से गिरफ्तार, 7 मरीजों की मौत का है आरोपी | BREAKING News