'शाम 7 बजे के बाद No Work': नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे UP में काम करने वाली महिलाएं ध्यान दें

आदेश में आगे कहा गया है, "कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की घटना को रोकने के लिए महिला श्रमिकों को एक सुरक्षित कामकाजी माहौल प्रदान करने का दायित्व नियोक्ता के पास होगा."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सर्कुलर में कहा गया है, "महिला कर्मी सुबह 6 AM से पहले और 7PM के बाद लिखित सहमति के बिना काम करने के लिए बाध्य नहीं होगी. (सांकेतिक तस्वीर)
लखनऊ:

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को एक आदेश पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य भर के कारखाने में किसी भी महिला कर्मी को रात की पाली में काम करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. 

सरकारी सर्कुलर में कहा गया है, "कोई भी महिला कर्मी सुबह 6 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद लिखित सहमति के बिना काम करने के लिए बाध्य नहीं होगी. अधिकारियों को उपरोक्त घंटों के दौरान काम करने पर महिला कर्मी के लिए मुफ्त परिवहन, भोजन और पर्याप्त पर्यवेक्षण भी देना होगा."

आदेश के अनुसार सुबह 6 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद अगर महिला कर्मचारी काम करने से मना करती है तो उसे नौकरी से नहीं निकाला जाएगा.

'CM को हमारे चाचा की बहुत चिंता है' : योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल की तारीफ की तो बोले अखिलेश यादव

यूपी श्रम विभाग ने शुक्रवार देर रात यह आदेश जारी किया है. आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि महिला श्रमिकों को शाम 7 बजे के बाद काम पर बने रहने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और उनकी लिखित सहमति के बिना सुबह 6 बजे से पहले काम पर नहीं बुलाया जाएगा.

इसके साथ ही सरकार ने राज्य की सभी मिलों और कारखानों में महिला कर्मचारियों को छूट की अधिसूचना जारी कर दी है.

Advertisement

CISF में महिला कर्मियों की संख्या छह से बढ़ाकर 20 प्रतिशत की जाएगी : अमित शाह

आदेश में आगे कहा गया है, "कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की घटना को रोकने के लिए महिला श्रमिकों को एक सुरक्षित कामकाजी माहौल प्रदान करने का दायित्व नियोक्ता के पास होगा. इसके अलावा नियोक्ताओं को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 या किसी अन्य संबंधित अधिनियमों के प्रावधानों के साथ कारखाने में एक मजबूत शिकायत तंत्र विकसित करना होगा." 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: PM Modi ने बताई शहरी भारत और इंफ्रास्ट्रक्टर की अहमियत | NDTV India