व्हाट्सऐप (Whatsapp) की बातों को ज्यादा सुरक्षित बनाने के इरादे से मार्क जकरबर्ग (Mark Zukerburg) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर को चैट लॉक (Whatsapp Chat Lock Feature) कहा जा रहा है. व्हाट्सऐप की मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में चैट लॉक फीचर लॉन्च किए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, व्हाट्सऐप में नए लॉक्ड चैट आपकी बातचीत को और अधिक निजी बनाएंगे यानी और सुरक्षित रखेंगे.
जकरबर्ग ने लिखा है कि यह फीचर आपकी पूर्ण निजी बातों को एक पासवर्ड के जरिए सुरक्षित रखेगा. यह एक अलग फोल्डर में यह सारी जानकारी रखेगा. जब आपको कोई मैसेज करता है और उसे चैट लॉक करते हैं तो भेजने वाले का नाम और मैसेज दोनों ही हिडन (छिप) हो जाएंगे. जकरबर्ग का कहना है कि यदि आप किसी चैट को लॉक करते हैं तो वह केवल पासवर्ड या बायोमेट्रिक के जरिए ही देखा जा सकेगा. यह फीचर नोटिफिकेश से भी चैट को हटा देगा. यानि किसी से चैट को आपने लॉक कर दिया है तब यदि किसी और के हाथ में फोन है तब भी वह इसे नहीं देख पाएगा. साथ ही कोई नोटिफिकेशन भी इस चैट से जुड़ी नहीं आएगी.
जकरबर्ग का कहना है कि यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो किसी न किसी कारण से अपना फोन अन्य लोगों को दे देते हैं. यहां तक की परिवार के लोगों के साथ भी फोन शेयर करना होता है. ऐसे में उनकी निजी बातें हमेशा प्राइवेट ही रहेंगी. मेटा सीईओ ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि इस चैट लॉक में फोन का लॉक का कोड ही रखा जाए. इसे अलग से सेट किया जा सकता है.