Aadhaar Card Types : जानिए आधार कार्ड कितनी तरह के होते हैं? आपके लिए कौन सबसे बेहतर

Types of Aadhaar Card : क्या आपको पता है कि UIDAI 4 तरह के आधार कार्ड जारी करता है.UIDAI  के मुताबिक, ये चारों तरह के आधार मान्य होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Aadhaar Card Details: UIDAI कुल 4 तरह के आधार कार्ड जारी करता है .
नई दिल्ली:

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बैंक का कोई काम करना हो या किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. किसी व्यक्ति के आधार में उसका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक जैसी तमाम तरह की जानकारियां मौजूद होती हैं. आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक करना भी बहुत जरूरी होता है. ये बातें तो शायद आपको पहले से पता होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि UIDAI (Unique Identification Authority of India) 4 तरह के आधार कार्ड (Types of Aadhaar Card) जारी करता है.

 UIDAI  के मुताबिक, ये चारों तरह के आधार मान्य होते हैं. चलिए जानते हैं इन चार तरह के आधार के बारे में...

1. आधार लेटर (Aadhaar Letter)

यह एक पेपर बेस्ड लैमिनेटेड लेटर होता है, जिसमें इसे जारी करने की तारीख और प्रिंट की तारीख के साथ एक सिक्योर QR कोड शामिल होता है. नए एनरोलमेंट या आवश्यक बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेट (मोबाइल और ईमेल को छोड़कर) के मामले में, लोगों को रेगुलर मेल के जरिए आधार लेटर भेजा जाता है. अगर आपका आधार लेटर गुम हो गया है या डैमेज हो गया है, तो UIDAI वेबसाइट पर जाकर 50 रुपये में ऑनलाइन आधार लेटर रिप्लेसमेंट का ऑर्डर कर सकते हैं. जिसके बाद इंडिया पोस्ट की फास्ट पोस्ट सर्विस आधार डेटाबेस में मौजूद आपके पते पर इसे पहुंचाएगी.

2. ई-आधार (eAadhaar)

आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है eAadhaar, जिसका वेरिफिकेशन डिजिटल तरीके से होता है. इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए आधार सिकयोर QR कोड भी होता है और यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड भी होता है. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके, आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से ई-आधार (eAadhaar)/मास्क्ड ई-आधार (masked eAadhaar) डाउनलोड कर सकते हैं. मास्क्ड ई-आधार, आपके आधार नंबर के केवल आखिर के चार अंक दिखाता है. हर आधार एनरोलमेंट या अपडेट के साथ, eAadhaar ऑटोमेटिक जनरेट हो जाता है. ई-आधार को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

3. एम आधार (mAadhaar)

mAadhaar UIDAI की डेवलप एक ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल किया जा सकता है. यह आधार होल्डर्स को UIDAI के साथ रजिस्टर्ड अपने आधार रिकॉर्ड को रखने लिए एक इंटरफेस प्रोवाइड करता है. इस रिकॉर्ड में आधार नंबर के साथ डेमोग्राफिक इन्फोर्मेशन और एक फोटो भी शामिल होती है. ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए इसमें आधार टेम्पर प्रूफ QR कोड की सुविधा होती है. eAadhaar की तरह इसे भी फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. इसे भी वैलिड आईडी के तौर पर मान्‍यता प्राप्‍त है.

Advertisement

4. आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card)

आधार का लेटेस्ट वर्जन आधार PVC कार्ड (Aadhaar PVC Card) है. PVC-बेस्ड आधार कार्ड में डिजिटल साइन किए जाते हैं. इसमें टेम्पर प्रूफ QR कोड , फोटोग्राफ और डेमोग्राफिक डिटेल के साथ-साथ कई सिक्योरिटी मेजर भी होते हैं. इसे अपने आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल करके 50/- रुपये की फीस देकर uidai.gov.in या https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आधार PVC कार्ड को इंडिया पोस्ट की स्पीड पोस्ट सर्विस का इस्तेमाल करके आधार डेटाबेस में दर्ज आपके पते पर डिलीवर किया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  आधार को अपडेट कराने के लिए आपसे मांगी जा रही है ज्यादा फीस? तो ऐसे करें शिकायत 

Aadhaar Card के जरिये स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट कर सकते हैं खाली? जानें क्या है बचने का तरीका

Aadhaar Card खो गया और उसका नंबर भी याद नहीं? इस तरह मिनटों में पता कर सकते हैं अपना आधार नंबर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: झारखंड के चुनावी रण में क्या रहा JMM की जीत का कारण?