पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर 23 और ट्रेन रद्द कीं

पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं. इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तूफान बिपरजॉय की वजह से ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं.
मुंबई:

पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय' चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की घोषणा की. भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय' ने बृहस्पतिवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक दी.

पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं. इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण अब तक 99 ट्रेन रद्द की गई हैं, 39 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 38 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: किसी की बाल-बाल बची जान तो कोई बेसुध होकर अपनों को तलाश रहा | Dharali
Topics mentioned in this article