यूपी में आंगनबाड़ी महिलाकर्मियों और सहायिकाओं की आएगी ज्यादा सैलरी, जानिए कैसे और कितनी

यूपी में आंगनबाड़ी महिलाकर्मियों, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मियों एवं सहायिकाओं को एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 (दो वर्ष तक) तक प्रतिमाह क्रमशः 500 रुपये, 500 रुपये एवं 250 रुपये अलग से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आंगनबाड़ी महिलाकर्मियों और सहायिकाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी महिलाकर्मियों (Anganwadi) और सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को आंगनबाड़ी महिलाकर्मियों, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मियों एवं सहायिकाओं को एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 (दो वर्ष तक) तक प्रतिमाह क्रमशः 500 रुपये, 500 रुपये एवं 250 रुपये अलग से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आंगनबाड़ी महिला कर्मियों व सहायिका सम्मेलन में 754 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें 169 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा 585 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास शामिल है.

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की अवधि में आंगनबाड़ी महिला कर्मियों/मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मियों एवं सहायिकाओं के कार्यों के लिये उन्हें एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 (दो वर्ष तक के लिए) तक प्रतिमाह क्रमशः 500 रुपये, 500 रुपये एवं 250 रुपये अलग से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की.

योगी ने कहा कि वर्तमान में कुल 3,06,829 आंगनबाड़ी महिला कर्मी, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी एवं सहायिकाएं कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आंगनबाड़ी महिला कर्मी को प्रतिमाह 5,500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 4,250 रुपये एवं सहायिकाओं को 2,750 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है.

Advertisement

अब कितना मिलेगा मेहनताना

सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार इस वृद्धि के बाद और राज्य सरकार द्वारा सितम्बर, 2021 से दिया जा रहा परफार्मेंस लिंक्ड इन्सेन्टिव (पीएलआई) (आंगनबाड़ी महिला कर्मी 1,500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 1,250 रुपये, सहायिका को 750 रुपये) एवं भारत सरकार द्वारा स्वीकृत परफार्मेंस लिंक्ड इन्सेन्टिव (पीएलआई) (आंगनबाड़ी महिला कर्मी-500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी-500 रुपये, सहायिका-250 रुपये) को जोड़ते हुए आंगनबाड़ी महिला कर्मी को कुल 8,000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 6,500 रुपये एवं सहायिका को 4,000 रुपये प्राप्त होंगे.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article