अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं, तो टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको पहले से होनी चाहिए. इसलिए आज हम आपको बताएंगे ट्रेन टिकट कैसे बुक करें. अगर ट्रेन टिकट कैंसिल करना हो तो इसका क्या तरीका है और इसके लिए कितने चार्ज लगते हैं.
ट्रेन टिकट बुकिंग के तरीके
आप स्लीपर (SL), थर्ड एसी (3A), फर्स्ट एसी (1A), सेकेंड एसी (2A), थर्ड एसी इकॉनमी (3E), और चेयर कार (CC) क्लास के टिकट एडवांस में बुक कर सकते हैं. इसके दो तरीके होते हैं. आइए एक-एक करके जानते हैं...
1. ऑफलाइन बुकिंग (जनरल और तत्काल)
इसमें आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन जाकर टिकट काउंटर से टिकट लेना होता है.अनरिजर्व टिकट उसी दिन मिलते हैं और कुछ घंटे के लिए वैलिड होते हैं.वहीं, रिजर्व क्लास के टिकट 60 दिन पहले तक बुक हो सकते हैं.तत्काल बुकिंग के लिए AC क्लास के टिकट सुबह 10 बजे और स्लीपर के टिकट 11 बजे से मिलते हैं.
बता दें कि ऑफलाइन टिकट पर कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगता.हालांकि, प्लेटफॉर्म टिकट 10 से 50 रुपये के बीच मिलते हैं. यह रेट रेलवे की ताजा नोटिफिकेशन पर डिपेंड करता है.
2. ऑनलाइन बुकिंग (जनरल और तत्काल)
ट्रेन टिकट बुकिंग का यह सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आपके पास IRCTC की आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है.जनरल और तत्काल, दोनों तरह की बुकिंग IRCTC से की जा सकती है.IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों मौजूद हैं. इसके अलावा आप UTS ऐप से आप अनरिजर्व टिकट ले सकते हैं.इसके तहत ट्रांजैक्शन चार्ज आपके पेमेंट गेटवे पर डिपेंड करता है. बता दें कि तत्काल टिकट में एक्स्ट्रा चार्ज लगता है जैसे 2S क्लास में ₹20 से लेकर 1A में ₹400 तक.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग का तरीका
- IRCTC पर ईमेल और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाएं
- चाहें तो पैसेंजर लिस्ट सेव करें
- स्टेशन का नाम डालें और ट्रेन सर्च करें
- ट्रेन और क्लास सेलेक्ट कर सीट चेक करें
- पेमेंट UPI, कार्ड, वॉलेट या नेट बैंकिंग से करें
- टिकट मोबाइल और ईमेल पर मिल जाएगा
- यात्रा के समय पहचान पत्र ले जाना जरूरी है
ट्रेन टिकट कैंसिलेशन का तरीका
अगर आपकी यात्रा का प्लान बदल जाए तो टिकट कैंसिल करना आसान है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों टिकटों के लिए अलग-अलग तरीका है.
1. ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन
- IRCTC वेबसाइट पर लॉगिन करें
- "Booked Tickets" सेक्शन में जाकर टिकट सिलेक्ट करें
- कैंसिल का ऑप्शन चुनें, चाहे तो कुछ पैसेंजर कैंसिल करें
- रिफंड उसी अकाउंट में आ जाएगा
- आंशिक कैंसिलेशन पर नया टिकट प्रिंट लेना जरूरी है
2. ऑफलाइन टिकट कैंसिलेशन
- IRCTC वेबसाइट पर जाएं
- Trains > Cancel Ticket > Counter Ticket ऑप्शन चुनें
- PNR नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा डालें
- OTP से वेरिफाई करें
- टिकट कैंसिल करें और मोबाइल पर रिफंड की जानकारी मिलेगी
- RAC और वेटलिस्टेड टिकट डिपार्चर से 30 मिनट पहले तक कैंसिल हो सकते हैं.
कैंसिलेशन चार्ज कितना लगता है?
अगर आपने ट्रेन का टिकट डिपार्चर (ट्रेन खुलने) से 48 घंटे पहले कैंसिल किया है, तो चार्ज क्लास के हिसाब से फिक्स होता है:
- AC फर्स्ट क्लास या एग्जीक्यूटिव क्लास: 240 रुपए
- AC 2 टियर या फर्स्ट क्लास: 200 रुपए
- AC 3 टियर, चेयर कार या 3E: 180 रुपए
- स्लीपर क्लास: 120 रुपए
- सेकंड क्लास: 60 रुपए
कंफर्म तत्काल टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिलेगा?
अगर टिकट डिपार्चर से 12 से 48 घंटे के बीच में कैंसिल किया गया है, तो कुल किराए का 25% चार्ज लिया जाता है. वहीं, अगर टिकट डिपार्चर से 4 से 12 घंटे के बीच कैंसिल किया गया है, तो किराए का 50% चार्ज लिया जाता है.
बता दें कि कंफर्म तत्काल टिकट पर कोई रिफंड नहीं मिलता. वहीं, वेटलिस्टेड और RAC टिकट ऊपर बताए गए चार्ज के अनुसार कैंसिल किए जा सकते हैं.
ट्रेन टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन से जुड़ी जानकारी अगर पहले से हो, तो यात्रा में कोई परेशानी नहीं होती. IRCTC की वेबसाइट और ऐप का सही इस्तेमाल करके आप बिना लाइन में लगे टिकट बुक कर सकते हैं. समय पर कैंसिल करने से आपका पैसा भी बचेगा और सफर भी आसान रहेगा.
ये भी पढ़ें- ट्रेन का वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं? रेलवे का ये सीक्रेट फॉर्मूला बताएगा कंफर्म होने का कितना है चांस