Traffic Rules: एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान? जान लें ये नियम वरना होगी परेशानी

Traffic Rules and Regulations in India: कुछ लोगों को लगता है दिन में एक ही बार चालान कटता है, इसलिए एक बार चालान भर दिया तो फिर उस दिन में वो कितनी ही बार नियमों को तोड़ सकते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Traffic Challan Rule In India : एक दिन में कई बार आपका चालान काटा जा सकता है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने ट्रैफिक का कौन सा नियम तोड़ा है. 
नई दिल्ली:

देश में बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को समय पर अपनी मंजिल पर पहुंचने की जल्दबाजी रहती है. इस वजह से कई बार लोग ट्रैफिक के नियमों (Traffic Rule Violations) जानबूझकर तोड़ने से भी बाज नहीं आते.कुछ लोगों को तो ये पता नहीं होता कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर एक दिन में  कितना जुर्माना लगेगा और कितनी बार लगेगा? जानकारी न होने के चलते लोग ये मान लेते हैं कि दिन में एक ही बार चालान कटता 9,Traffic challan) है, इसलिए एक बार चालान भर दिया तो फिर उस दिन में वो कितनी ही बार नियमों को तोड़ सकते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.

बता दें कि एक दिन में कई बार आपका चालान काटा जा सकता है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने ट्रैफिक का कौन सा नियम तोड़ा है. 

 एक ही दिन में कई बार भरना पड़ सकता है फाइन

मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act)  के मुताबिक, कुछ नियमों को तोड़ने पर दिन में सिर्फ एक ही चालान कट सकता है और कुछ नियमों को तोड़ने पर एक ही दिन में कई बार फाइन भरना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं किन नियमों को तोड़ने पर दिन में एक बार और किन को तोड़ने पर कई बार चालान भरना पड़ सकता है.

Advertisement

बिना हेलमेट गाड़ी चलाना (Riding without a helmet)

हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना अनिवार्य है. अगर आप इसके बिना गाड़ी चला रहे हैं, तो इसका मतलब नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन इस नियम को तोड़ने पर आपको एक दिन में एक ही बार चालान भरना होगा.

Advertisement

ओवरस्पीडिंग (Overspeeding)

ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट क्रॉस करने जैसे मामलों में पकड़े जाने पर आपको कई बार चालान भरना पड़ सकता है. यानी जितनी बार आप नियम तोड़ोगे उतनी ही बार आपको फाइन भरना पड़ेगा. क्योंकि इस नियम को एक बार तोड़ने के बाद आप वही गलती दोबारा दोहराने से बच सकते हैं. 

Advertisement

यानी अगर आप एक बार गलती करने के बाद भी बार-बार ओवरस्पीडिंग या रेड लाइट क्रॉस करने जैसे गलती दोहराएंगे तो एक दिन में कई बार आपका चालान कट सकता है. सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चालान भरने के लिए अब नहीं लगाने होंगे चक्कर, घर बैठे इन आसान स्टेप्स में हो जाएगा काम

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag