देश की तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Today Price) जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह की कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत फिलहाल स्थिर बनीं हुई है. दिल्ली में जहां पेट्रोल 96.72 रुपये और वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. जबकि देश के दक्षिणी राज्य के प्रमुख शहर चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत-
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
स्रोत : इंडियन ऑयल |
इस तरह पता करें पेट्रोल-डीजल की नई कीमत
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम भी बदलते रहते हैं. आप भी तेल की नए भाव का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के पेज से मिल जाएगा.