अब नहीं लगाना पड़ेगा बैंक का चक्कर... घर बैठे अकाउंट बैलेंस जानने से लेकर लोन तक के लिए ऐसे करें अप्लाई

Banking Tips and Tricks: आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे कि बैंक बैलेंस से लेकर बैंक स्टेटमेंट और अकाउंट से जुड़ी दूसरी डिटेल्स आप मिनटों में WhatsApp पर जान सकते हैं. यानी इस तरीके को जानने के बाद आपको अपने हर छोटे बड़े कामों के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tips for Bank Customers: लगभग सभी बैंक अपने यूजर्स की सुविधा के लिए WhatsApp सर्विस ऑफर करती है.
नई दिल्ली:

WhatsApp Banking Services Online: आजकल भागम भाग भरी जिंदगी में बैंक से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाना पड़े तो ये काफी मुश्किल काम लगता है, क्योंकि बैंक के खुलने और बंद होने का समय फिक्स होता है. इसलिए बैंक के हिसाब से आपको अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालना पड़ता है और अगर वीकेंड के दिन आप फ्री रहें तो उस दिन बैंक की छुट्टी रहती है. ऐसे में छुट्टी के दिन आप बैंक से जुड़े काम निपटा नहीं सकते हैं.

इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे कि बैंक बैलेंस ,बैंक स्टेटमेंट और अकाउंट से जुड़ी दूसरी डिटेल्स आप मिनटों में WhatsApp पर जान सकते हैं. यानी इस तरीके को जानने के बाद आपको अपने हर छोटे बड़े कामों के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

सभी बैंक WhatsApp सर्विस कर रही ऑफर

लगभग सभी बैंक अपने यूजर्स की सुविधा के लिए WhatsApp सर्विस ऑफर करती है. यहां हम आपको कुछ बैंकों के नंबर दे रहे हैं. अगर इन बैंकों में आपका अकाउंट है तो WhatsApp पर बैंक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए इस नंबर अपने फोन में तुरंत सेव कर लीजिए.

SBI Bank - 9022690226

Canara  Bank- 9076030001

ICICI Bank - 8640086400

UCO Bank - 8334001234

Pnb Bank - 9264092640

Axis Bank - 7036165000

Bob Bank  - 8433888777

IDFC Bank  - 9555555555

HDFC Bank - 7070022222

Indian Bank- 8754424242

Union Bank - 9666606060

Bank of Maharashtra - 7066036640

Bank of India - 8376006006

Kotak Bank - 02266006022

IDBI Bank  - 8860045678

Yes Bank  - 8291201200

 

Advertisement

बैंकिग से जुड़े काम के लिए ऐसे करें WhatsApp सर्विस इस्तेमाल

जिस बैंक में आपका अकाउंट है सबसे पहले उसका नंबर आप अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए. इसके बाद WhatsApp पर जाकर उस नंबर पर Hi लिखकर भेजिए. फिर आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें बैंक से जुड़ी कई सारी सर्विसेज के ऑप्शन दिए होंगे. जैसे

Advertisement
  1. अकाउंट बैलेंस (Account Balance)
  2. मिनि स्टेटमेंट (Mini Statement)
  3. अप्लाई फॉर आवर प्रोडक्ट (Apply for our Products)
  4. इंटरेस्ट रेट एंड एलिजिबिलिटी (Interest Rates & Eligibility)
  5. चेक बुक रिक्ववेस्ट (Cheque Book Request)
  6. डेबिड कार्ड ईएमआई एलिजिबिलिटी (Debit Card EMI Eligibility)
  7. प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स (Pre Approved Offers)
  8. अन्य सर्विसेज (More services)

अब अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सिलेक्ट कर लीजिए और तुरंत आपको वो जानकारी मिल जाएगी. यानी अपना  बैंक अकाउंट खुलवाने, अकाउंट बैलेंस जानने से लेकर, लोन सर्विस, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक की रिक्वेस्ट तक सब कुछ अब अपनी सहुलियत के हिसाब से आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या एक ही बैंक में दो या ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवाना चाहिए? जानें क्या हैं इसके फायदे और नुकसान

Advertisement