कार और बाइक वाले ध्‍यान दें! 1 जून से महंगा हो सकता है इंश्‍योरेंस, जानिए जेब पर कितना पड़ेगा असर

कार और दोपहिया वाहनों का बीमा महंगा होने की संभावना है. मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली निजी कारों के लिए प्रीमियम वर्ष 2019-20 के 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में वृद्धि की गई है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्ली:

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways ) ने बुधवार को विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा (Third Party Motor Vehicle Insurance) के प्रीमियम में वृद्धि की, जो एक जून से लागू होगी. इसकी वजह से कार और दोपहिया वाहनों का बीमा महंगा होने की संभावना है. मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली निजी कारों के लिए प्रीमियम वर्ष 2019-20 के 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा. 

इसी प्रकार 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा. हालांकि 1500 से अधिक सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में कमी की गई है और यह 7,897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा. 

बीमा कंपनियां मामूली वजहों से क्लेम नकार नहीं सकतीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहीं अहम बातें

इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी. 

MP में किसानों के साथ 'बड़ा खेल', डेढ़ गुना प्रीमियम पर 'कम रकम' का बीमा

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.