साल 2025 चांदी के निवेशकों के लिए शानदार साबित हो सकता है. इसकी मुख्य वजह वैश्विक औद्योगिक मांग (Industrial Demand) में तेजी और आपूर्ति में कमी बताई जा रही है. एमके वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 12 से 18 महीनों में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल (Silver Price Hike) देखने को मिल सकता है.
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती देगी सपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया कि चांदी के लॉन्ग टर्म आउटलुक को कई मजबूत कारक सपोर्ट कर रहे हैं. इनमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती (US Interest Rate Cut), वैश्विक आर्थिक अस्थिरता (Global Economic Uncertainty) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) व ग्रीन एनर्जी (Green Energy) सेक्टर में बढ़ती औद्योगिक मांग शामिल है.
औद्योगिक उपयोग बढ़ने से कीमतों में होगी बढ़त
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस , सर्किट बोर्ड्स, सोलर पैनल और ईवी बैटरियों में चांदी का महत्वपूर्ण उपयोग होता है. रिपोर्ट के अनुसार, चांदी की कुल मांग का करीब 60% हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र से आता है. इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) और ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी (Green Energy Technology) को अपनाने में तेजी जारी रहने से चांदी की मांग स्थिर बनी रहेगी, जिससे इसकी कीमतें (Silver Price Increase) और बढ़ सकती हैं.
2025 में चांदी की कीमतों में अब तक 11% का उछाल
हाल के महीनों में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. 2024 में चांदी की कीमतें 15% बढ़ीं, जबकि 2025 की शुरुआत से अब तक 11% की बढ़त हो चुकी है. बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति के कारण कीमतें आगे भी बढ़ सकती हैं.
2025 में चांदी की कीमतें कहां तक जा सकती हैं?
फिलहाल चांदी 33 डॉलर प्रति औंस के अहम स्तर पर बनी हुई है. टेक्निकल इंडिकेटर्स के मुताबिक, आगामी महीनों में चांदी की कीमतें (Silver Price Forecast 2025) 36.60 डॉलर, 38.70 डॉलर और 39.30 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं.
क्या चांदी में निवेश करना सही रहेगा?
वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग और सीमित आपूर्ति को देखते हुए यह 2025 में एक मजबूत निवेश विकल्प (Investment Opportunity) हो सकता है. अगर आप चांदी में निवेश (Is Silver a Good Investment in 2025?) करने की योजना बना रहे हैं, तो मौजूदा समय इसे खरीदने के लिए उपयुक्त हो सकता है.