SBI ATM PIN : जानें कैसे जेनरेट करते हैं SBI डेबिट कार्ड का पिन, नेट बैंकिंग और SMS सर्विस का ये है प्रोसेस

ATM Pin Generation ऐसी सामान्य सी चीज है, जिसको लेकर हर नए कार्डहोल्डर को एक बार कंफ्यूजन जरूर होती है. SBI अपने कस्टमर्स को कई तरीकों से डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने की सुविधा देता है. अगर आप भी SBI के ग्राहक है और अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आप इसे SMS, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
SBI ATM Card Pin Generation : एटीएम कार्ड पिन जेनरेट करने के कई हैं तरीके. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

इंटरनेट बैंकिंग और कार्ड पेमेंट ने हमारे लिए बैंकिंग और पेमेंट वगैरह सबकुछ बहुत आसान कर दिया है. ये सारे प्रैक्टिस हमारी रूटीन लाइफ में शामिल हो चुके हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ सामान्य सी चीजें भी होती हैं, जिनका तरीका हमें पता नहीं होता है. एटीएम पिन जेनरेशन ऐसी सामान्य सी चीज है, जिसको लेकर हर नए कार्डहोल्डर को एक बार कंफ्यूजन जरूर होती है. प्रमुख सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर्स को कई तरीकों से डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने की सुविधा देता है. अगर आप भी SBI के ग्राहक है और अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आप इसे SMS, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से कर सकते हैं.

यहां हम आपको SBI डेबिट कार्ड के पिन बदलने की स्टेट बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं:

SBI एटीएम पर डेबिट कार्ड पिन कैसे जनरेट करें?

1. एटीएम में डेबिट कार्ड डालें.
2. 'पिन जनरेशन' विकल्प चुनें.
3. अपना 11 अंकों का खाता नंबर दर्ज करें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें.
4. आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, उसे दर्ज करें और 'कन्फर्म' दबाएं.
5. अब स्क्रीन पर ग्रीन पिन डिलीवरी का एक मैसेज डिस्प्ले होगा.
6. कन्फर्म दबाने पर आपके मोबाइल नंबर पर आपको ग्रीन पिन प्राप्त होगा.
7. अब अपने डेबिट कार्ड को एटीएम से निकाले और फिर से इन्सर्ट करें.
8. 'बैंकिंग' चुनें और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर इंग्लिश, हिंदी या रीजनल लैंग्वेज चुनें.
9. अगले स्टेप में, अपने पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.
10. 'पिन चेंज' विकल्प चुनें.
11. अपनी पसंद का एक नया चार अंकों का पिन दर्ज करें.
12. प्रोसेस सक्सेसफुल होने पर अब आपको स्क्रीन पर पिन बदलने का मैसेज दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें : पैसे गलती से गलत अकाउंट में भेज दिए तो टेंशन नहीं, ऐसे मिलेंगे वापस; ये हैं RBI की गाइडलाइंस

Advertisement

1. PIN<ABCD><EFGH> (ABCD डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम चार अंकों को रिप्रजेंट करता है और EFGH डेबिट कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंकों को रिप्रजेंट करता है) लिखकर 567676 पर SMS करें.
2. SMS भेजने के बाद, आपको उसी नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
3. ओटीपी 2 दिनों के लिए वैध होगा और SBI एटीएम पर जाकर आपको अपना डेबिट कार्ड पिन बदलना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- e-RUPI : बिना कार्ड-बैंक या ऐप के डिजिटल पेमेंट करेगा ई-रुपी, PM Modi ने किया लांच

1. अपने अकाउंट क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके SBI ऑनलाइन में लॉग इन करें.
2. मुख्य मेनू से, 'ई-सेवाएं> एटीएम कार्ड सेवाएं' चुनें.
3. एटीएम कार्ड सर्विस पेज पर, 'एटीएम पिन जनरेशन' चुनें.
4. 'वन टाइम पासवर्ड का उपयोग' या 'प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग' चुनें.
5. 'प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग' विकल्प चुनें, एसोसिएटेड बैंक अकाउंट का चयन करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
6. SBI डेबिट कार्ड का चयन करें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें.
7. अब आप 'एटीएम पिन जनरेशन' पेज पर पहुंचा जाएंगे.
8. यहां आपको नया पिन बनाने के लिए कोई भी 2 अंक दर्ज करने होंगे और 'सबमिट' पर क्लिक करना होगा.
9. फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 2 अंकों का एक SMS प्राप्त होगा.
10. अब आप पहले चुने गए 2 अंक और SMS के माध्यम से प्राप्त 2 अंक दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
11. अब आपको एक संदेश दिखाई देगा, 'आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बदल दिया गया है.'
12. अपना नया पिन प्राप्त करने के बाद, आपको एटीएम कार्ड को भी एक्टिव करना होगा.
13. इसके लिए 'ई-सर्विसेज> एटीएम कार्ड सर्विसेज> न्यू एटीएम कार्ड एक्टिवेशन' पर जाना होगा.  
14. किसी भी SBI एटीएम में पहला ट्रांजैक्शन करके भी कार्ड को एक्टिव किया जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article