Salary Accounts पर आपको मिलते हैं ये 10 जबरदस्त फायदे, बैंक भी खुद नहीं बताएगा ये बातें

Salary Account Benefits: अगर कभी इमरजेंसी में आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं, तब भी सैलरी अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा होती है. यानी, आप कुछ तय लिमिट तक अकाउंट में बैलेंस न होते हुए भी पैसे निकाल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Benefits of Salary Accounts: सैलरी अकाउंट में सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं होती.
नई दिल्ली:

सैलरी अकाउंट(Salary Account) सिर्फ सैलरी आने का एक जरिया नहीं होता, बल्कि इसके साथ कई ऐसे फायदे मिलते हैं जो आम सेविंग अकाउंट (Savings Account) में नहीं मिलते. बहुत से लोग इन सुविधाओं के बारे में नहीं जानते, क्योंकि बैंक आपको हर चीज खुलकर नहीं बताते. अगर आपके पास सैलरी अकाउंट है, तो आपको इन बेनिफिट्स के बारे में जरूर जानना चाहिए.

यहां हम आपको ऐसे ही सैलरी अकाउंट से जुड़े 10 बड़े बेनिफिट्स (Salary Account Benefits) के बारे में बताएंगे.तो चलिए जानते हैं...

Zero Balance की सुविधा

सैलरी अकाउंट में सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं होती. मतलब, आप 0 बैलेंस पर भी अकाउंट (zero balance account) ऑपरेट कर सकते हैं. यह उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होता है, जो हर महीने की सैलरी से ही खर्च चलाते हैं.

बेहतर ब्याज दर पर लोन

सैलरी अकाउंट होल्डर्स को पर्सनल लोन (Personal Loan) और होम लोन (Home Loan)  पर बेहतर ब्याज दर मिल सकती है. कई बार बैंक इन ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन ऑफर (Personal loan interest rate)करते हैं, क्योंकि उन्हें भरोसा होता है कि आपकी सैलरी हर महीने उसी बैंक में आ रही है.

Overdraft की सुविधा

अगर कभी इमरजेंसी में आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं, तब भी सैलरी अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा होती है. यानी, आप कुछ तय लिमिट तक अकाउंट में बैलेंस न होते हुए भी पैसे निकाल सकते हैं. यह सुविधा बहुत काम आती है जब अचानक किसी खर्च की जरूरत पड़ जाए.

फ्री ATM ट्रांजैक्शन

बाजार में अब अधिकतर बैंक ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूलते हैं, लेकिन सैलरी अकाउंट में हर महीने कई फ्री ATM ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है. इससे आप बिना एक्स्ट्रा चार्ज के कभी भी कैश निकाल सकते हैं.

Advertisement

Priority बैंकिंग सर्विस

कई बैंक सैलरी अकाउंट होल्डर्स को Priority Service देते हैं. इसमें स्पेशल कस्टमर केयर नंबर, फास्ट सर्विस और एक्सक्लूसिव ऑफर्स शामिल होते हैं. यानी आपको बैंक में लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती और आपका काम तेजी से होता है.

फ्री डेबिट कार्ड और चेक बुक

सैलरी अकाउंट में अक्सर बैंक मुफ्त डेबिट कार्ड (Debit card) और चेक बुक (Cheque ) की सुविधा देते हैं. इससे न सिर्फ आपकी जेब खर्च में बचत होती है, बल्कि जरूरी पेमेंट्स में भी आसानी होती है.

Advertisement

ऑनलाइन शॉपिंग का फायदा 

सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को कई बार ऑनलाइन शॉपिंग और रेस्टोरेंट डील्स का फायदा भी मिलता है. इसमें डिस्काउंट और कैशबैक जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं, जिससे आपकी रोजमर्रा की खरीदारी और खाने-पीने का खर्च थोड़ा हल्का हो जाता है.

फ्री डिजिटल सर्विस

NEFT, RTGS जैसी डिजिटल ट्रांसफर सर्विसेज भी सैलरी अकाउंट में कई बार फ्री मिलती हैं. इससे आप अपने पैसे को आसानी और कम खर्च में कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

Advertisement

मुफ्त क्रेडिट कार्ड की सुविधा

कई बैंक सैलरी अकाउंट के साथ फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं. इसमें Annual Fee छूट, Reward Points और कैशबैक जैसी सुविधाएं मिलती हैं. अगर आप कार्ड का सही इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग में मददगार हो सकता है.

Accidental और Health Insurance का फायदा

कुछ सैलरी अकाउंट के साथ एक्सिडेंटल डेथ कवर या हेल्थ इन्श्योरेंस का कवर भी मिलता है. यह इन्श्योरेंस कवरेज आपके लिए एक एडिशनल सिक्योरिटी का काम करता है, जो मुश्किल समय में काम आ सकता है.

Advertisement

इसलिए अगर आपके पास सैलरी अकाउंट है, तो उसके साथ मिलने वाली इन सुविधाओं का पूरा फायदा उठाएं. और अगर आपके बैंक में ये सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, तो समय रहते अकाउंट शिफ्ट करने पर भी विचार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सेविंग अकाउंट में आप कितना कैश जमा कर सकते हैं? बहुत कम लोगों को पता है RBI का ये नियम

फेक पेमेंट ऐप से सावधान! एक सेकंड में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानें बचने के तरीके

Featured Video Of The Day
Supreme Court का बड़ा फैसल, High Court Judges को मिलेगी OROP Pension, न्यायपालिका में भेदभाव खत्म