1 मई से बदल जाएंगे LPG से लेकर बैंकिंग-रेलवे से जुड़े ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule changes from May 1 2025: 1 मई से लागू हो रहे ये नियम आम लोगों की वित्तीय स्थिति और रोजमर्रा की जिंदगी पर खास असर डाल सकते हैं. बेहतर होगा कि आप इन बदलावों से पहले अपने बजट और प्लानिंग पर ध्यान दें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
May 2025 Rule change: हमेशा की तरह मई की पहली तारीख को भी घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में बदलेंगी.
नई दिल्ली:

Rule Change 2025: मई का महीना शुरू होने वाला है.हर महीने की पहली तारीख आमतौर पर कई बड़े बदलाव लेकर आती है, और इस बार 1 मई 2025 को भी कुछ अहम नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. ये नए नियम खास तौर पर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल सकते हैं. 1 मई को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर  रेलवे टिकट की बुकिंग से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं.

ऐसे में आपको बताते हैं कि एक मई को क्या -क्या बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और इसका आम आदमी पर क्या असर होगा...

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हमेशा की तरह मई की पहली तारीख को भी घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में बदलेंगी.अप्रैल में सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए में बढ़े थे.दिल्ली जैसी मेट्रो सिट़ीज में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 853 रुपए हो गए. वहीं उज्वला योजना के तहत आने वाले सिलेंडर के दाम 553 रुपए रहे.अगर इस महीने भी सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं तो गैस पर खाना पकाना महंगा हो सकता है.  इससे  आपके घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ सकता है

Advertisement

1 मई से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा

अगर आप भी अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह जान लें कि 1 मई 2025 से ATM से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालना महंगा होने वाला है.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  के अनुसार, अब हर बार फ्री लिमिट खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर आपकी जेब पर थोड़ा ज्यादा बोझ पड़ेगा. अब तक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद ATM से कैश निकालने पर 21 रुपये चार्ज लगता था. लेकिन 1 मई 2025 से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये देना होगा.

Advertisement

यानी अगर आपने फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकाले, तो हर बार 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. जो लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते है तो उन लोगों की जेब पर इसका खासा फर्क पड़ने वाला है.

Advertisement

ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम होंगे लागू

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए भी बड़ा बदलाव आ रहा है.रेलवे भी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में एक मई से बड़े बदलाव करने जा रहा है.नए नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकते.यानी अगर आपके पास ट्रेन की वेटिंग टिकट है तो आप केवल जनरल डिब्बे में ही सफर कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार , रेलवे किराए और रिफंड चार्ज बढ़ाने पर विचार कर रहा है.अगर ऐसा होता है तो ट्रेन में सफर करना महंगा हो सकता है.

Advertisement

FD इंटरेस्ट रेट में हो सकती है कटौती

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक नें लगातार दो बार रेपो रेट घटाया है. RBI द्वारा लगातार रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंको ने अपनी एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं. कई सरकारी और निजी बैंक पहले ही नई दरें लागू कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कई बैंक अपने इंटरेस्ट रेट को घटा सकते हैं. इसका सीधा असर आपकी बचत और निवेश पर पड़ेगा.

मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

मई 2025 में देशभर में बैंकों की कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी..इनमें बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में मनाए जाएंगे. बता दें कि कि देश भर में बैंक हॉलिडे एक जैसे नहीं होते. हर राज्य में वहां के रीजनल और लोकल त्योहारों के हिसाब से छुट्टियां तय होती हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को बैंक पूरे देश में बंद रहते हैं.अगर आपको किसी दिन बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Featured Video Of The Day
Congress ने क्यों नहीं किया...Caste Census पर Chirag Paswan ने NDTV से क्या कहा? | EXCLUSIVE