NPS और अटल पेंशन योजना में जबरदस्त ग्रोथ, करोड़ों लोगों ने चुना ये भरोसेमंद रिटायरमेंट प्लान

पेंशन रेगुलेटर PFRDA के मुताबिक, 2024-25 में NPS के प्राइवेट सेक्टर से 12 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. इसके साथ ही मार्च 2025 तक NPS में कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 165 लाख से पार पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मार्च 2025 तक, NPS और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत निवेशित कुल राशि यानी AUM (Assets Under Management) बढ़कर 14.43 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
नई दिल्ली:

अगर आप भी अपनी रिटायरमेंट को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) को इस बार लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वित्त वर्ष 2024-25 में इन दोनों स्कीम्स से रिकॉर्ड संख्या में लोग जुड़े हैं. ये दिखाता है कि लोग अब रिटायरमेंट फंड को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं और सरकारी योजनाओं में भरोसा जता रहे हैं.

NPS में जुड़े 12 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स

पेंशन रेगुलेटर PFRDA के मुताबिक, 2024-25 में NPS के प्राइवेट सेक्टर से 12 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. इसके साथ ही मार्च 2025 तक NPS में कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 165 लाख से पार पहुंच गई है. यही नहीं, बच्चों के लिए लॉन्च की गई खास स्कीम NPS वात्सल्य में भी सितंबर 2024 से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने नामांकन कराया है.

अटल पेंशन योजना ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

सिर्फ NPS ही नहीं, अटल पेंशन योजना (APY) में भी जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. 2024-25 में इस स्कीम से करीब 1.17 करोड़ (11.7 मिलियन) नए लोग जुड़े हैं. इसके साथ ही कुल एपीवाई सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 7.6 करोड़ (76 मिलियन) से ज्यादा हो गई है. लगातार तीसरे साल ये योजना हर साल 1 करोड़ से ज्यादा नए यूजर्स जोड़ने में कामयाब रही है.

APY की खासियत क्या है?

अटल पेंशन योजना उन लोगों के लिए है जो 60 साल के बाद एक गारंटीड पेंशन पाना चाहते हैं. इस स्कीम में यूजर को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1,000 से 5,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है. अगर किसी यूजर की मृत्यु हो जाती है, तो उनकी पत्नी/पति को वही पेंशन मिलती रहती है. दोनों के निधन के बाद, जमा राशि नॉमिनी को मिलती है. ये स्कीम इस साल अपना 10वां साल पूरा कर रही है और अब तक औसतन 9.11% सालाना रिटर्न दे चुकी है.

NPS-APY का कुल निवेश 14.43 लाख करोड़

मार्च 2025 तक, NPS और अटल पेंशन योजना के तहत निवेशित कुल राशि यानी AUM (Assets Under Management) बढ़कर 14.43 लाख करोड़ रुपये हो गई है. यह पिछले साल के मुकाबले 23% की बढ़त को दिखाता है, जो बताता है कि लोग अब पेंशन और रिटायरमेंट को लेकर पहले से ज्यादा गंभीर हैं.

महिलाओं की बढ़ती भागीदारी

इस बार की रिपोर्ट में खास बात यह भी सामने आई है कि नए जुड़ने वालों में 55% महिलाएं थीं. यह ट्रेंड दिखाता है कि महिलाएं भी अब फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर ज्यादा सजग हो रही हैं.

Advertisement

लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर में चलाए जा रहे कैंपेन

PFRDA ने 2024-25 में देशभर में 32 खास कैंपेन चलाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक APY की जानकारी पहुंचे. इन कैंपेन में बैंकों के स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई और सोशल मीडिया, लोकल इवेंट्स जैसे माध्यमों से लोगों को जागरूक किया गया.

इन स्कीम्स का फायदा कैसे लें?

अब APY अकाउंट खोलना और आसान हो गया है. यूजर्स CAMS, KFin और Protean eGov Technologies में से किसी एक को चुनकर अपना अकाउंट खोल सकते हैं. पैसा सीधे बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट से ऑटो-डेबिट के जरिए कटता है, जिससे कोई झंझट नहीं होता.

Advertisement

अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद खुद को फाइनेंशियली सिक्योर बनाना चाहते हैं, तो NPS और अटल पेंशन योजना जैसे विकल्प अब लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. सरकारी गारंटी, रेगुलर पेंशन और आसान प्रोसेस इन्हें बेहद भरोसेमंद और यूजर-फ्रेंडली बना रहा है.

Featured Video Of The Day
Top News: Jammu Cloudburst | Vaishno Devi | Weather Update | Rahul Gandhi | Nikki Murder Case | NDTV