Reliance Jio Recharge Plans 2023: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने कस्टमर को कई सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है. जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS सहित डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. इस सारे प्लान्स में अंतर या तो वैलिडिटी का या फिर डेटा का होता है. जियो के कई प्लान्स हैं जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा मिल रहा है. लेकिन हम आपको जियो के एक ऐसे ही सस्ते रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plans) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी किफायती साबित होगा.
Jio RS 119 Plan में मिल रहे कई फायदे
जियो अपने यूजर को 119 रुपये (Reliance Jio RS 119 Plan) का एक प्लान दे रहा है, जो कि कमाल का है. इसमें आपको दूसरे प्लान के जैसे ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ ही 300 फ्री SMS का भी फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं, इस प्लान से रिचार्ज करने पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है. यह अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1.5 जीबी डेटा वाला जियो का सबसे किफायती प्लान है. हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 14 दिनों की होती है. इसलिए आप अनलिमिटेड कॉलिंग ,फ्री SMS सहित डेटा बेनिफिट्स का इस्तेमाल 14 दिनों तक ही कर पाएंगे.
ये हैं जियो के1.5 जीबी डेटा वाले शानदार प्लान्स
वहीं, अधिक दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी डेटा वाले जियो के दूसरे प्लान भी मौजूद हैं. इनमें जियो का 199 रुपये, 239 रुपये, 259 रुपये, 479 रुपये, 666 रुपये और 2545 रुपये के प्लान शामिल हैं.आपको बता दें कि Jio RS 199 Plan की वैलिडिटी 23 दिनों की है. इसके अलावा Jio RS 239 Plan 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ, Jio RS 259 Plan एक महीने की वैलिडिटी के साथ, Jio RS 479 Plan करीब दो महीने यानी 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ, Jio RS 666 Plan 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ और Jio RS 2545 Plan कुल 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इन प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स जियो के 119 रुपये वाले प्लान के जैसे ही हैं. इनमें सिर्फ इतना ही कि Jio RS 119 Plan को छोड़कर बाकी सभी 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान में आपको रोजाना सिर्फ 100 SMS फ्री में दिया जाता है. अगर आप जियो यूजर हैं तो आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार, जियो के इन प्लान्स को चुन सकते हैं.