RBI ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए डिपॉजिट से संबंधित नॉर्म्स किए सख्त, जानें डिटेल्स

आरबीआई द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, डिपॉजिट लेने वाली सभी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (Housing Finance Companies) चरणबद्ध तरीके से पब्लिक डिपॉजिट का 15 प्रतिशत तक निरंतर आधार पर लिक्विड एसेट्स बनाए रखेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RBI का कहना है कि यदि Housing Finance Companies की क्रेडिट रेटिंग न्यूनतम इन्वेस्टमेंट ग्रेड से नीचे है, तो ऐसी कंपनी मौजूदा डिपॉजिट को रिन्यू नहीं कर पाएंगी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) के लिए डिपॉजिट स्वीकार करने से संबंधित नॉर्म्स सख्त कर दिए हैं. आरबीआई (RBI) ने डिपॉजिट की मैच्योरिटी पीरिएड को घटाकर पांच साल करने और देनदारियां चुकाने के लिए लिक्विड एसेट रखने की जरूरत बढ़ाने का प्रस्ताव रखा.

हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) को फाइनेंस मुहैया कराने वाली एचएफसी को 12 महीने या उससे अधिक की अवधि के बाद पेमेंट-बेस्ड पब्लिक डिपॉजिट स्वीकार करने या रिन्यू करने की अनुमति फिलहाल मिली हुई है. लेकिन ऐसी डिपॉजिट 120 महीने से अधिक की नहीं हो सकती है.
 

आरबीआई के मुताबिक, ‘‘अब यह निर्णय लिया गया है कि एचएफसी द्वारा स्वीकार या रिन्यू की गई पब्लिक डिपॉजिट की रकम 12 महीने या उससे अधिक की अवधि के बाद चुकानी होगी लेकिन 60 महीने के बाद नहीं. साठ महीने से अधिक की मैच्योरिटी वाली मौजूदा डिपॉजिट उनके मौजूदा रीपेमेंट प्रोफाइल के आधार पर भुगतान की जाएगी.'' 

डिपॉजिट स्वीकार या रिन्यू करने के क्रेडिट रेटिंग अहम
यदि एचएफसी यानी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (Housing Finance Companies) की क्रेडिट रेटिंग न्यूनतम इन्वेस्टमेंट ग्रेड से नीचे है, तो ऐसे एचएफसी मौजूदा डिपॉजिट को रिन्यू नहीं करेंगे या उसके बाद तब तक नई डिपॉजिट स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि वे इन्वेस्टेबल क्रेडिट रेटिंग हासिल नहीं कर लेते.

इसके अलावा डिपॉजिट लेने वाली एचएफसी द्वारा रखी गई पब्लिक डिपॉजिट की मात्रा की सीमा शुद्ध स्वामित्व वाली निधि के तिगुने से घटाकर 1.5 गुना कर दी गई है.

कंपनियां डिपॉजिट का 15% तक  लिक्विड एसेट्स बनाए रखेंगी
सर्कुलर के मुताबिक, डिपॉजिट लेने वाली सभी एचएफसी चरणबद्ध तरीके से पब्लिक डिपॉजिट का 15 प्रतिशत तक निरंतर आधार पर लिक्विड एसेट्स बनाए रखेंगी.आरबीआई ने इस सर्कुलर पर लोगों से 29 फरवरी तक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं.

अब RBI के हाथों में नेशनल हाउसिंग बैंक की कमान
हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों का रेगुलेशन पहले नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के पास था लेकिन कमान अपने हाथ में आने के बाद रिजर्व बैंक ने 22 अक्टूबर, 2020 को एचएफसी सर्कुलर के लिए एक अपडेटेड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क  जारी किया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया
Topics mentioned in this article