RBI कहता है... बैंक अकाउंट और लॉकर के लिए नॉमिनी है जरूरी, सानिया मिर्जा ने किया अलर्ट

Nomination Rule for Bank Lockers and Deposits : आप अपने पति/पत्नी, माता-पिता, बच्चे, भाई/बहन या कोई अन्य व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते हैं. हालांकि, कुछ बैंक केवल आपके परिवार के सदस्यों को ही नॉमिनी बनाने की अनुमति देते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
B
नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बैंकिंग सिस्टम को लेकर समय- समय पर लोगों को जागरूक  करता रहता है.भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा "RBI कहता है- जानकार बनिए, सतर्क रहिए" अभियान चलाया जा रहा है. इसका मकसद आम जनता को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाना है. RBI का यह अभियान लोगों को जागरूक बनाता है जिससे वे अपने पैसे और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रख सकें.

हालांकि, इस बार RBI की तरफ से टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आम लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने बैंक खाते और लॉकर के लिए नॉमिनी जोड़ने को लेकर अहम जानकारी दी है.

RBI द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में सानिया ने कहा "आप अपने बैंक खाते और लॉकर के लिए नॉमिनी ज़रूर दर्ज करें. बैंक खाते में नामांकन, यानी नॉमिनेशन करने से, जमाकर्ता के बाद उसके बैंक खाते के रकम का भुगतान आसानी से हो सकता है. RBI कहता है- जानकार बनिए, सतर्क रहिए"

तो चलिए जान लेते हैं कि नॉमिनी क्या होता है? आप किसे अपने बैंक अकाउंट या लॉकर का नॉमिनी चुन सकते हैं. इसके क्या फायदें हैं ? नॉमिनी जोड़ते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? और  बैंक खाते और लॉकर में नॉमिनी जोड़ने का प्रोसेस क्या है?

कौन हो सकता है नॉमिनी?

नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जिसे आप अपनी मृत्यु के बाद अपने बैंक खाते या लॉकर में जमा पैसे या सामान का उत्तराधिकारी बनाते हैं. यानी आपकी मृत्यु के बाद नॉमिनी को आपके बैंक खाते या लॉकर तक पहुंचने का अधिकार मिल जाता है. आप अपना पति/पत्नी, माता-पिता, बच्चे, भाई/बहन या कोई अन्य व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते हैं. हालांकि, कुछ बैंक केवल आपके परिवार के सदस्यों को ही नॉमिनी बनाने की अनुमति देते हैं.

Advertisement

नॉमिनी जोड़ने के फायदे:

  •  समय की बचत: नॉमिनी होने के कारण आपके परिवार को बैंक की कई औपचारिकताओं से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ती.
  •  सुविधा: नॉमिनी आसानी से आपके बैंक खाते या लॉकर का एक्सेस हासिल कर सकता है.
  •  सुरक्षा: इससे आपकी संपत्ति सुरक्षित रहती है.

बैंक अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़ें?

नॉमिनी जोड़ने की प्रक्रिया अलग-अलग से बैंकों में थोड़ी अलग हो सकती है. आमतौर पर आप इन 3 तरीकों से नॉमिनी जोड़ सकते हैं:

  1.  बैंक जाकर: आप अपने नजदीदी बैंक शाखा में जाकर नॉमिनी फॉर्म भर सकते हैं.
  2. ऑनलाइन: कई बैंक आपको ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से नॉमिनी जोड़ने की सुविधा देते हैं.
  3. मोबाइल ऐप: कुछ बैंकों के मोबाइल ऐप्स के माध्यम से भी आप नॉमिनी जोड़ सकते हैं.

नॉमिनी जोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान 

नॉमिनी की जानकारी जैसे नॉमिनी का पूरा नाम, पता, संबंध और अन्य आवश्यक जानकारी सही-सही भरें. इसके लिए नॉमिनी का आधार कार्ड अनिवार्य है.अधिकतर बैंकों में नॉमिनी फॉर्म पर दो गवाहों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है.हालांकि, लॉकर के लिए नॉमिनी जोड़ने की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है आप नॉमिनी जोड़ते से पहले इससे संबंधित नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ लें.

Advertisement

क्या एक से अधिक नॉमिनी जोड़ने की है अनुमति?

आप जब चाहें अपनी नॉमिनी को बदल सकते हैं. इसके लिए आपको फिर से बैंक में जाकर नया नॉमिनी फॉर्म भरना होगा. वहीं,  कुछ बैंक आपको एक से अधिक नॉमिनी जोड़ने की अनुमति देते हैं. बता दें कि ज्वॉइंट अकाउंट में सभी अकाउंटहोल्डर ऑटोमेटिक रूप से नॉमिनी होते हैं

Featured Video Of The Day
Israel Attack On Lebanon: Hezbollah Chief की धमकी के बाद इजरायल के ताबड़तोड़ हमले
Topics mentioned in this article